रायपुर. राजधानी से एक अजीबों-गरीब मामला सामने निकलकर आय़ा है. किसी को यदि सांप काट ले तो वह डर कर भागता है. चीखता-चिल्लाता है, लेकिन एक युवक को सांप ने डस लिया, तो उसने उस सांप को ही पकड़कर जेब में रख लिया. इतना ही नहीं सांप को लेकर राजधानी के अंबेडकर अस्पताल में इलाज कराने के लिए पहुंच गया. जहां उसने इस बात की जानकारी डॉक्टरों को दी. सर्जरी विभाग गया तो वहां डॉक्टरों ने इलाज से मना करते हुए मेडिसिन विभाग जाने को कह दिया. इसके बाद युवक हंगामा करने लगा और अस्पताल से भाग गया. सांप ने दोबारा उसे पैर के अंगूठे के पास डस लिया. इसके बाद युवक को दुबारा भर्ती किया गया है.

जानकारी के मुताबिक घटना शनिवार की है. युवक का नाम आशीष है. जो अंबेडकर अस्पताल में इलाज कराने पहुंचा था. जब अस्पताल इलाज कराने पहुंचा तो किसी को इस बात की जानकारी नहीं थी कि उसके जेब में जहरीला सांप है.  वह अस्पताल पहुंचकर सांप कांटने की इलाज करने के बजाय किसी शरीर के अन्य हिस्से का इलाज करने को कहने लगा.

जब वहां मौजूद लोगों ने कहा कि इसका इलाज यहां नहीं होगा दूसरे काउंटर पर जाइये. इतने में युवक भड़क गया और हंगामा करने लगा. इनता ही नहीं युवक ने सांप को नीचे छोड़ भी दिया. उसके बाद सांप को युवक को दोबारा सांप ने डस लिया. जिसके बाद सांप को उठाकर अस्पताल के बाहर फेंका गया. तब जाकर युवक को अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया गया.

बताया जा रहा है कि युवक शराब पी रखा था. जिसकी वजह से नशे आकर युवक ऐसा हरकत कर रहा था. सांप भी जहरीला था. फिलहाल युवक अभी खतरे से बाहर है.