सुशील सलाम, कांकेर। कांकेर पुलिस ने कोरोना रोकने के लिए एक आरती बनाई है और यही आरती अब कोरोना से मुक्ति भी दिलाएगी यकीन न हो तो पहले ये वीडियो देख लीजिये. आपके इस वीडियो देखेने के बाद हम आपको नीचे बताएंगे कि आखिर यह आरती कोरोना को प्रदेश और देश से कैसे खत्म करेगी.

वीडियो

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=05uA90jrLj0[/embedyt]

कोरोना का संक्रण रोकने के लिए देश में लॉक डाउन लगाया गया है. लेकिन बड़ी संख्या में लोग लॉक डाउन का उल्लंघन भी कर रहे हैं.  लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों को पुलिस सजा भी दे रही है लेकिन उसके बावजूद लोग अभी भी बेवजह घर से बाहर निकलकर घूम भी रहे हैं. राज्य सरकार ने प्रदेश में घर से बाहर निकलने वाले लोगों के लिए मॉस्क लगाना अनिवार्य कर दिया है लेकिन लोग मॉस्क लगाने के लिए भी तैयार नहीं है. लिहाजा कांकेर पुलिस ने ऐसे लोगों की आरती उतारकर उन्हें मॉस्क लगाकर ही बाहर निकलने की सीख दे रही है.

आपको बता दें कोरोना का वायरस बातचीत करने के दौरान मुंह से निकलने वाली महीन बूंदें जो दिखाई नहीं देती है उसके माध्यम से भी फैलता है. अगर मॉस्क लगाएंगे तो वायरस बाहर नहीं आ पाएगा इस तरह संक्रमति होने से भी बचेंगे और संक्रमण भी नहीं फैलेगा.