गौरव जैन, गौरेला-पेंड्रारोड. जिले के पावर हाउस में शनिवार को पुलिस आरक्षक कोमल जंघेल की रोड रोलर से दबकर मौत हो गई थी. हादसे के बाद गुस्साए परिजनों और आम नागरिकों ने मृतक के शव को पावर हाउस चौक पर बीच सड़क में रखकर चक्काजाम किया.
बता दें कि पेंड्रारोड पावर हाउस चौक पर सड़क निर्माण के दौरान रोडरोलर के चपेट में आने से मौके पर मौत हो गई थी. लोक निर्माण विभाग अंतर्गत मेसर्स सुनील अग्रवाल रायगढ़ के द्वारा इस सड़क का निर्माण करवाया जा रहा है. सड़क निर्माण में लगी इस भारी भरकम मशीन को चलाने के लिए अनुभवी चालक की आवश्यकता होती है, हालांकि जब यह हादसा हुआ तो हेल्पर कुदरु यादव शराब पीकर इस मशीन को चला रहा था. हादसे के बाद पुलिस ने हेल्पर को गिरफ्तार कर लिया है.
वहीं परिवार के लोगों ने हादसे के बाद ठेकेदार को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है. साथ ही परिवार ने मुआवजा की भी मांग की है. हालांकि परिवार को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया गया है. साथ ही मृतक को शहीद का दर्जा भी दिए जाने का आश्वासन दिया गया है. मृतक पुलिस के परिजनों और आम नागरिकों के द्वारा किए गए चक्काजाम से गौरेला-पेण्ड्रा यातायात बाधित रहा मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्चना झा, एसडीओपी अजीत वंडेगा, गौरेला थाना प्रभारी सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे.
जानकारी के अनुसार परिजनों और आम नागरिकों के द्वारा चक्काजाम करने के बाद ठेकेदार ने पुलिस के आला अधिकारियों को फोन कर मृतक कांस्टेबल के परिवार को 5 लाख रुपए सहायता राशि देने की बात कही है. साथ ही पुलिस प्रशासन भी 5 लाख रुपए की सहायता राशि देगी.
इसे भी पढ़ेंः मास्क लगाने से परहेज, कार्रवाई करने पर भड़की महिला, देखिए पूरा माजरा
- छत्तीसगढ़ कीखबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरेंEnglish में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक