सुनील जोशी, अलीराजपुर। जिला पुलिस को एक अपराधी युवक का रात में पीछा करना भारी पड़ गया। युवक ने पुलिस से पीछा छुडाऩे गहरे तालाब में ऐसी छलांग लगाई कि 40 घंटे बाद शव बाहर निकला।

जानकारी के अनुसार जिले के रंजीतगढ़ गांव के तालाब में डूबे युवक का शव करीब 40 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आज बरामद कर लिया गया। दरअसल गुरुवार देर रात पुलिस द्वारा युवक का पीछा किये जाने पर युवक ने तालाब में छलांग दी थी, जिसके बाद से ही युवक लापता था। परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने युवक की तलाश शुरू की और तालाब में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। करीब 40 घंटे चले रेस्क्यू के बाद युवक का शव रंजीतगढ़ तालाब से बरामद किया गया।

Read More : डिजिटल भिखारीः एमपी का पहला हाईटेक भिखारी लेता है ऑनलाइन भीख, गर्दन में लटकाया रहता है QR code 

युवक के परिजनों ने शव मिलने के बाद जोबट थाने पर युवक का शव रख जम कर हंगामा किया। परिजनों का आरोप है कि धार जिले के बाग थाना पुलिस ने युवक की हत्या की है। परिजन दोषी पुलिसकर्मियों पर प्रकरण दर्ज करने की मांग कर रहे है। वहीं पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल भी युवक के परिजनों के समर्थन में मौके पर पहुंचे और सरकार से 50 लाख मुआवजे की मांग की।
आपको बता दें कि मृतक युवक पर इंदौर और धार जिले में लूट और डकैती के करीब 4 मामले दर्ज है। जिसकी वजह से पुलिस को लंबे समय से युवक की तलाश थी। इसी बीच गुरुवार देर रात जब पुलिस ने युवक का पीछा किया तो उसने पुलिस से बचने के लिए तालाब में छलांग लगा दी थी। बहरहाल जोबट पुलिस की समझाइश के बाद मरीज के परिजनों ने 4 से 5 घंटे के प्रदर्शन के बाद युवक का अंतिम संस्कार किया गया।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus