शब्बीर अहमद, भोपाल। सीएम हेल्पलाइन में पुलिस की शिकायत करना एक युवक को भारी पड़ गया। अरेरा हिल्स थाना पुलिस ने शिकायतकर्ता को लॉकअप में बंद कर जमकर पिटाई कर दी। पुलिस की पिटाई से घायल युवक का अस्पताल में इलाज चल रहा है। मामले में पुलिस की गुंडागर्दी से जुड़ा एक ऑडियो भी सामने आया है। जिसमें अरेरा हिल्स थाना पुलिस ने अश्लील गाली गलौच करते हुए युवक पर शिकायत वापस लेने का दबाव बना रही है। आरोपी पुलिस कर्मी ने सीएम और पीएम तक के लिए अपशब्द कह डाले।
सीएम हेल्पलाइन में एक युवक ने घरेलू विवाद पर कार्रवाई नहीं होने की शिकायत की थी। शिकायत के बाद पुलिस कर्मी युवक को अरेरा हिल्स थाना लेकर आए जहां उन्होंने युवक को शिकायत वापस लेने का दबाव बनाते हुए गुंडागर्दी की सारी हदें पार कर दी। आरोपी पुलिस कर्मी उमर सिंह भदौरिया और 3 अन्य पुलिस कर्मियों ने युवक की जमकर पिटाई की।
अरेरा हिल्स पुलिस ने सारी सीमाएं पार करते हुए यह तक कह दिया कि लॉकअप में बन्द कर देंगे फिर देखते हैं कौन सा सीएम और पीएम बचाने आते हैं। पुलिस को नहीं जानता जो चाहे कर सकती है। पीड़ित युवक के मुताबिक प्रभारी की मौजूदगी में हुई थाने में सारी घटनाएं हुई।
घटना के बाद पीड़ित युवक का राजधानी के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। मारपीट के वक़्त के ऑडियो वायरल होने के बाद पुलिस के आला अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए उमर सिंह भदौरिया को सस्पेंड कर दिया है। मामले की जांच शुरु कर दिया गया है। जांच के बाद और पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई हो सकती है।
इसे भी पढ़ें ः MP में डेंगू का सियासी डंक, पूर्व सीएम ने जताई चिंता तो बीजेपी ने कसा तंज, कहा- … “नालायक” कहीं का!’
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक