पवन दुर्गम/पंकज सिंह, दंतेवाड़ा. पुलिस को एक तरफ बड़ी सफलता हासिल हुई है. जिसमें सर्चिंग के दौरान दल्ला गांव से 6 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. वहीं दूसरी ओर दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने मुखबिरी के शक में एक व्यक्ति की हत्या कर दी है.
बताया जा रहा है कि जवान सर्चिंग पर निकले थे. उसी दौरान जवानों ने दल्ला गांव से इनकी गिरफ्तारी की है. सीआरपीएफ की 168वीं बटालियन ने ये कार्रवाई की है. मामला बासागुड़ा थाना इलाके का है. बता दें कि आईईडी ब्लास्ट के बाद नक्सलियों के खिलाफ यह बड़ी कार्रवाई है.
वहीं दूसरा मामला दंतेवाड़ा के बुरदीकरका गांव का है. जहां से नक्सलियों ने शुक्रवार को बुधराम पोडियामि को उठाकर ले गए थे. जिसके बाद सुरनार के जंगल में जनअदालत लगाकर इसकी हत्या कर दी है. हत्या के बाद शव पर पर्चे भी फेंके है. जिसमें गोपनीय सैनिक का आरोप लगाकर हत्या की वजह बताई है.
इस घटना की जिम्मेदारी कटेकल्याण एरिया कमेटी के नक्सलियों लिया है. घटना के बाद से पूरे गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है. वहीं इस घटना की जानकारी ग्रामीणों ने अभी तक पुलिस को नहीं दी है.
बता दें कि 30 से 40 की संख्या में नक्सली इसे अगवा करने पहुंचे थे. वहीं हत्या के बाद नक्सलियों ने गांव वालों को पुलिस में जानकारी नहीं देने की धमकी भी दी है. जिसके बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.