हेमंत शर्मा, रायपुर। होली त्योहार को लेकर राजधानी की पुलिस ने अभी से कमर कस ली है. सभी गुंडे और बदमाशों पर कड़ी कार्रवाई करने सभी थानेदारों को निर्देश दे दिए गए हैं. साथ ही पिछले तीन-चार सालों में वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशो की जानकारी भी जुटाई जाएगी. इस बार होली में हर चौक-चौराहों पर पुलिस की नजर रहेगी.

होली की सुरक्षा को लेकर एडिशनल एसपी सिटी लखन पटले ने कहा कि होली त्योहार को दृष्टिगत रखते हुए सभी थाना प्रभारियों को दिशा-निर्देश दिए गए है. जितने भी गुंडा बदमाश सक्रिय है, उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं धारदार हथियार से जितने भी घटनाएं तीन-चार सालों में हुई है, उनको भी पहचान करने कहा गया है. साथ ही जितने भी पिछले वर्षों में होली के दौरान घटनाएं हुई है, उन आरोपियों पर भी हमारी नजर है.

इसे भी पढ़े – Video: होली से पहले होली जैसा माहौल… देखे छत्तीसगढ़ी गाने पर मंत्री का डांस

होली के दौरान पिछले साल होने वाली घटनाओं की भी समीक्षा की जा रही है, ताकि उस आधार पर रणनीति बनाई जा सके. वहीं होली के दौरान स्पीड बाइकर्स पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी. हर चौक-चौराहों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. अभी से हमारी तैयारी है. अब लगातार कार्रवाई की जाएगी. त्योहार पर हुड़दंग करने वालों पर भी सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. त्योहार में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए पुलिस अभी से जुटी हुई है.