दुर्ग। विश्व पर्यावरण दिवस पर दुर्ग पुलिस ने प्रकृति से प्रीत मुहिम की शुरुआत की है. इस मुहिम के तहत पक्षियों के लिए दाना पानी की व्यवस्था की गई. इस मुहिम की शुरुआत भिलाई स्थित पुलिस कंट्रोल रुम से किया गया. जिसमें एसएसपी अजय यादव ने चिड़ियों को दाना-पानी उपलब्ध कराने शुरु की गई इस मुहिम का शुभारंभ किया.
इस मुहिम के तहत पुराने तेल के टिन को काटकर बनाये गये बर्तनों को दुर्ग भिलाई के सभी थानों एवं बाग-बगीचों में रखा जाएगा. इसके बाद शहर की कॉलोनियों में भी इस तरह के बर्तनों को रखा जाएगा जिससे तमाम मौसम में पक्षी अपनी भूख प्यास मिटा सकें.
एसएसपी अजय यादव ने कहा कि लाक डाऊन के दौरान देखा गया कि कई तरह के पक्षी भूख प्यास की वजह से शहर में आते देखे गए और पर्यावरण भी स्वच्छ नजर आया. अब जब जीवन सामान्य हो रहा है ऐसे में हमारा दायित्व बनता है कि हम पर्यावरण का संतुलन बनाये रखें, इसी कड़ी में दुर्ग पुलिस की यह पहल थी कि पुलिस आम जनता का मित्र तो बनती ही है आज पर्यावरण दिवस पर पुलिस पक्षी मित्र बनकर ज्यादा से ज्यादा लोगो को इस अभियान में जोड़ सके.