हेमंत शर्मा, इंदौर। जमीन धोखाधड़ी के मामले में फरार चल रहे कुख्यात भू-माफिया दीपक मद्दा सहित अन्य लोगों पर इनाम की राशि बढ़ाकर 20-20 हजार रुपये कर दिया गया है। वहीं भू-माफिया प्रतीक संघवी के विदेश भागने की आशंका के बाद पुलिस लुकआउट नोटिस जारी करने जा रही है।
इंदौर पुलिस द्वारा भूमाफियाओं के खिलाफ लगातार की जा रही कार्रवाई के मद्देनजर खजराना और एमआईजी थानों में छह एफआईआर दर्ज की गई है। दो भू-माफियाओं को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया था, हालांकि कुख्यात भूमाफिया दीपक मद्दा सहित कई भूमाफिया अब भी फरार है, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।
एसपी आशुतोष बागरी के अनुसार फरार भू-माफियाओं पर 10-10 हजार रूपए का इनाम घोषित किया था, जिसे बढ़ाकर 20 20 हजार रूपए कर दिया गया है।