चंकी बाजपाई, इंदौर। प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में पुलिस विभाग के दर्जनों अधिकारी और अथक प्रयासों के बावजूद भी शहर में आपराधिक घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है। बात की जाए चोरी की घटनाओं की तो पुलिस की रात्रि ग्रस्त पर कई तरह के सवाल या निशान खड़े किए जा रहे हैं और इसी के तहत बीती रात अलग-अलग थाना क्षेत्र में चोरी की वारदात सामने आई है। जिसमें चोर लाखों रुपए की मशरूका चोरी कर फरार हो गए।
पहली वारदात
इंदौर के राऊ पुलिस के मुताबिक रॉयल कृष्ण बंगलो में रहने वाली स्मृति सिंह बुजुर्ग महिला द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई की घर में साफ सफाई के लिए दो युवकों को बुलवाया गया था। जिनके नाम सन्नी एवं लक्की है। साफ सफाई के दौरान दोनों युवक ऊपरी कमरे पर दरवाजा खोलकर सूटकेस में से चुरा कर लाखों का समान ले गए। पूरे मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जान शुरू की है।
दूसरी वारदात
मल्हारगंज पुलिस के मुताबिक चोर दुकान की चादर तोड़कर दुकान में रखे हुए 24 हजार रुपए नगद सहित पुरानी चिल्लर तक चुरा कर ले गए है। पूरे मामले में पुलिस ने दुकान संचालक शंकर शर्मा के कहे अनुसार चोरी सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्जी कर जांच शुरू की है।
तीसरी वारदात
एरोड्रम पुलिस के मुताबिक अखंड नगर में रहने वाले राहुल कसेरा द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई थी, उनके बोलेरो वाहन में जरूरी दस्तावेज और अन्य सामान रखा हुआ था। जिसे आवश्यकता होने पर जब तलाश किया तो गाड़ी में नहीं मिले। इसके बाद उनका कहना है कि श्याम होंडा शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किया तो उसमें ड्राइवर आदित्य गावड़े नामक युवक देर रात 1:00 बजे गाड़ी के आसपास दिखाई दिया है। संभवत वही इन दस्तावेजों को चुरा कर ले गया है। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी के आधार पर चोर की तलाश में जुटी हुई है।
Republic Day 2024: अच्छे व्यवहार और उत्कृष्ट कामों का मिला इनाम, सेंट्रल जेल से रिहा होंगे 12 कैदी
चौथी वारदात
बाणगंगा पुलिस के मुताबिक पवन तिवारी निवासी ऋषि नगर मैं रहने वाले फरियादी द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई, कि वह निजी काम से घर से परिवार के साथ बाहर गए हुए थे। तभी अज्ञात व्यक्ति द्वारा घर का ताला तोड़ने के बाद घर में रखे सोने चांदी के जेवर सहित 50 हजार नगद चुरा कर ले गए है। जिसके आधार पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तमाम सबूतों के आधार प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ता शुरू कर दी है।
फिलहाल शहर में हो रही लगातार चोरियों के कारण आम जनमानस में अपने ही माल जान को लेकर भय का माहौल है। शहर के कई हिस्सों को अगर बात की जाए तो पुलिस की ग्रस्त पूर्ण रूप से नहीं होती। जिसके कारण शहर की पॉश कॉलोनी में चोरी की वारदात बढ़ रही है। जिसके चलते पुलिस कमिश्नरी पर ही सवाल निशान खड़े किए जा रहे है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
Read More:-
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक