रायगढ़। पुलिस को लेकर आम जनता के मन में भय के साथ ही अक्सर कोई न कोई शिकायत रहती ही है. पुलिस के काम काज को लेकर उंगली उठाने वाले लोग अब ऐसे लोग रायगढ़ पुलिस को शिकायत के साथ ही अपना सुझाव भी दे सकते हैं.
रायगढ़ पुलिस आम जनता के बीच बनी पुलिस की छवि को सुधारने और बेहतर तालमेल स्थापित करने के लिए लगातार कवायद कर रही है. इसी कवायद की कड़ी में रायगढ़ पुलिस अब सोशल मीडिया का भी सहारा ले रही है. पुलिस ने अपना फेसबुक पेज बनाया है. अपने फेसबुक पेज के जरिये पुलिस द्वारा जिले की महत्वपूर्ण उपलब्धियों के साथ ही क्राइम व लोकहित से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी व दिशा निर्देश पहुंचा रही है.
यही नहीं अगर पुलिस के लिए आपके पास कोई अच्छा सुझाव हो या पुलिस को लेकर किसी भी तरह की कोई शिकायत हो तो आप वह भी इस पेज के माध्यम से दर्ज करा सकते हैं.
रायगढ़ एसपी संतोष सिंह ने पुलिस की इस कवायद को लेकर कहा है कि मौजूदा दौर सोशल मीडिया का दौर है. सोशल मीडिया के इस दौर में कोई भी इससे अछूता नहीं है, युवाओं से लेकर बुजुर्ग तक सभी फेसबुक जैसे प्लेटफार्म में मौजूद हैं. जैसे-जैसे लोग हाईटेक हो रहे हैं वैसे-वैसे अपराधों का तरीका भी बदल रहा है. अब बैंक फ्रॉड, सोशल मीडिया के जरिये होने वाले फ्रॉड के मामले बढ़ रहे हैं ऐसे में इस तरह के अपराधों से हम फेसबुक के माध्यम से लोगों को जागरुक भी करेंगे. और उम्मीद है कि इससे क्राइम के मामलों को सुलझाने में और भी ज्यादा मदद मिलेगी. हमारी लोगों से अपील है कि रायगढ़ पुलिस के इस फेसबुक पेज को न सिर्फ खुद लाइक और फॉलो करें बल्कि अपने परिवार के लोगों को भी प्रेरित करें. इसके साथ ही अगर पुलिस को लेकर किसी भी तरह की कोई शिकायत है तो वो भी हमें इस पेज के जरिये बता सकते हैं. साथ ही अपना सुझाव भी हमें दे सकते हैं.
https://www.facebook.com/raigarhpolice/