कवर्धा। कवर्धा के सिटी कोतवाली में आज एक अनोखा मामला देखने को मिला, जब एक व्यक्ति ग्राम सरेखा निवासी रामबिलास साहू अपनी तीन मरी हुई मुर्गियों को लेकर थाने पहुंचा. यह सब देख थाने में तैनात पुलिसकर्मी हैरान रह गए, पहले तो मामला समझ नहीं आया. जिसके बाद राम बिलास ने बताया कि उसकी मुर्गियों को उसके ही पडोस में रहने वाले भाई ने जहर देकर हत्या कर दी है. इस मामले की लिखित शिकायत कर भाई के खिलाफ ही कार्यवाई की मांग कर डाली. हालांकि बाद में परिवार वालों की आपसी समझाइश के बाद समझौता के लिए तैयार तो हुई लेकिन तब तक मामला काफी आगे बढ़ चुका था. पुलिस ने मुर्गी जब्त कर पीएम के लिए भेज दिया है.
किसी भी थाने में लडाई झगडा, हत्या, बलात्कार जैसे मामलों की रिपोर्ट लिखाई जाती है, लेकिन सोमवार को कवर्धा के सिटी कोतवाली में एक अनोखा मामला सामने आया. जहां एक भाई ने अपने ही चचरे भाई के खिलाफ मुर्गियों की हत्या का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है. राम बिलास ने मामले की लिखित शिकायत सिटी कोतवाली थाने में की है. दरअसल ग्राम सरेखा निवासी राम बिलास साहू अपने घर में मुर्गियां पालता है, उसके पास बड़ी संख्या में मुर्गियां है. आज सुबह उसने देखा की तीन मुर्गियां आंगन में मरी पडी है, शंका होने पर पडोस में रहनेवाले चचेरे भाई से जानकारी ली.
दोनों भाईयों के बीच किसी बात को लेकर काफी लंबे समय से विवाद चल रहा है, आज इस मामले को लेकर दोनों के बीच फिर से जमकर विवाद हुआ. जिसके बाद पडोसी भी मौके पर एकत्रित हो गए. दोनों के बीच चल रहे विवाद के बीच रामबिलास मुर्गियों के शव को लेकर सीधे सिटी कोतवाली थाने पहुंच गया और लिखित षिकातय करते हुए चचेरे भाई केखिलाफ सख्त कार्यवाई की मांग की है.
पुलिस भी हैरान थी कि मरी हुई मुर्गियों के मामले में क्या कार्यवाई की जाये, लेकिन अंत में पुलिस ने मामले को पंजीबद्ध कर लिया. जिसके बाद सभी मुर्गियों को जब्त कर पीएम के लिए पशु चिकित्सालय भेज दिया. जहां पीएम रिपोर्ट के बाद पुलिस ने कार्रवाई की बात कही है.