मनोज उपाध्याय,मुरैना। एक तरफ नए एसपी आशुतोष बागरी सड़कों और बाजार में घूम-घूमकर व्यापारियों को विश्वास दिला रहे हैं कि गुण्डे-बदमाश और वसूली करने वाले बदमाशों से डरने की कोई जरूरत नहीं है. अगर ऐसी कोई घटना हो तो, उसकी तत्काल सूचना मुझे दें. एसपी बागरी व्यापारियों को अपना मोबाइल नंबर भी सहजता से मुहैया करा रहे हैं, दूसरी ओर कोतवाली थाने की टीम एसपी के नाम का डर दिखाकर ऐसी कार्रवाईयां कर रही है, जो पुलिस पर ही वसूली के आरोप लगाने वाली है.

ऐसी ही एक कार्रवाई रविवार को दोपहर 12 बजे के करीब गणेशपुरा में हुई, जहां श्याम दूध डेयरी पर कार्रवाई करने के नाम पर कोतवाली प्रभारी मनोज यादव अपनी टीम को लेकर पहुंचे. पुलिसकर्मी गाड़ी से उतरकर सीधे डेयरी में घुसे और दो पालीथिन में बंधकर रखे करीब 40 किलो मावा काे उठा लिया.

डेयरी के संचालक ने कारण पूछा तो थाना प्रभारी यादव बोले कि यह मावा मिलावटी है. एसपी साहब ने कार्रवाई के लिए भेजा है. जब डेयरी संचालक ने खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम को बुलाकर सैम्पल की बात कही तो, पुलिसकर्मी उसे फटकारते हुए थाने आने की नसीहत देने लगे.

इसी बीच एक युवक ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया. वीडियो बनाने वाले ने थाना प्रभारी से कार्रवाई का कारण पूछा, तो उन्होंने गाड़ी में रखे गए मावा को उतारकर वापस डेयरी में रखवा दिया. लेकिन पुलिस की इस तरह की कार्रवाई पर सवाल उठना लाजमी है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus