शब्बीर अहमद,भोपाल। एमपी की सियासत रविवार को भगवामय होगी. रामनवमी पर पूरा मध्यप्रदेश राममय होगा. रामनवमी पर बीजेपी और कांग्रेस के बड़े कार्यक्रम होंगे. मुख्यमंत्री शिवराज ओरछा और चित्रकूट जाएंगे. ओरछा में बेतवा नदी पर 5 लाख दीप प्रज्वलित की जाएंगे.

कलेक्टर-कमिश्नर कांफ्रेंस: CM शिवराज ने कई जिलों के कलेक्टर्स को लगाई फटकार, बोले- कलेक्टर ध्यान से सुन लें, भ्रष्टाचार नहीं चलेगा, हाथ पर हाथ रख कर न बैठे रहे, जानिए और क्या-क्या कहा ?

इसके अलावा चित्रकूट में रामनवमी के उपलक्ष्य पर मनाए जा रहे गौरव दिवस में सीएम शामिल होंगे. चित्रकूट में रामघाट पर साढ़े पांच लाख दीए जलाए जाएंगे. चित्रकूट, ओरछा, उज्जैन समेत भगवान राम के तमाम मंदिरों में आयोजन किए जाएंगे.

कालीचरण अपने विवादित बयान पर कायम: कहा- मैं गांधी से नफरत करता हूं, मुझे अपने विचार पर कोई पश्चाताप नहीं

रामनवमी पर कांग्रेस भी राम भक्ति में लीन नजर आएगी. रामनवमी के दिन कांग्रेस कार्यकर्ता राम कथा वाचन करेंगे. पीसीसी ने सभी जिलाध्यक्ष, पदाधिकारी और विधायकों को निर्देश दिए हैं.

पड़ोसी ने उठाया वृद्ध महिला की लाचारी का फायदा: पेंशन के 10 हजार निकालकर 7 हजार खुद हड़प लेता, इस तरह खाते से निकाले 3.80 लाख, गिरफ्तार

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus