राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश की 8 लोकसभा सीटों पर कल 13 मई को मतदान होने हैं। आज जिला मुख्यालयों से मतदान दलों को चुनाव सामग्री देकर रवाना किया गया। लोकतंत्र के महापर्व को सफलतापूर्वक सपन्न कराने मतदान कर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। इसी कड़ी में एक मतदान दल नदी पार करके वोटिंग कराने पहुंचा। रतलाम लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत अलीराजपुर में मतदान दल को नर्मदा नदी के बैक वाटर स्थित मतदान केंद्र क्र. 283 चमेली और क्र. 284 झंडाना तक बोट के माध्यम से नदी पार कराके पहुंचाया गया।

इसके अलावा नीमच में मतदान दल के सदस्यों का शानदार स्वागत हुआ। नीमच के पिपल्या रावजी और रावतपुरा मतदान केंद्र पर मतदान दल के पहुंचने पर उनका ढोल-नगाड़ों के साथ ही फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया।

बता दें कि कल मध्यप्रदेश के मालवा-निमाड़ की देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगोन और खंडवा सीट पर सुबह 07 से शाम 06 बजे तक मतदान होगा। सभी सीटों को मिलाकर 01 करोड़ 63 लाख 70 हजार 654 मतदाता हैं। इनमें पांच लाख दो हजार 219 मतदान पहली बार मतदान करेंगे।

MP में महासमर का अंतिम चरण: कल 8 लोकसभा सीटों पर मतदाता करेंगे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला, 3080 पोलिंग बूथ संवेदनशील, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H