बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने चीन के सीजफायर कराने के दावे का समर्थन करने को लेकर पाकिस्तान पर तंज कसा है। बीजेपी नेता ने भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर कराने के संबंध में अमेरिका से लेकर सऊदी अरब तक का जिक्र किया है। उन्होंने पाकिस्तान की तुलना बेबस और मजबूर और गरीब के रूप में की है। दुबे ने पैसे के लालच में पाकिस्तान के नीचे गिरने का भी जिक्र किया है। इसके साथ ही पाकिस्तान का नाम लेकर कांग्रेस पर भी जबरदस्त तंज कसा है।
निशिकांत दुबे ने क्या कहा?
निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक ट्वीट किया। इसमें उन्होंमने लिखा कि गरीब की लुगाई सब की भौजाई, पाकिस्तानी पर ठीक बैठती है। बीजेपी ने नेता ने लिखा, पहले कहा अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रम्प जी ने युद्ध रुकवाया, फिर कहा सउदी अरब के राजा अब्दुल अजीज जी ने युद्ध रुकवाया अब कह रहे हैं चीन के राष्ट्रपति जीनपिंग जी ने युद्ध रुकवाया। पैसे लेने के लिए कितना गिरोगे? बीजेपी सांसद ने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी ने अब भारत की जनता के बाद पाकिस्तान पर भरोसा करना छोड़ दिया है?
चीन ने किया था दावा, पाक ने किया समर्थन
चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने मंगलवार को दावा किया था कि भारत और पाकिस्तान से जुड़ा संकट उन ‘हॉटस्पॉट मुद्दों’ में से था, जिनमें उनके देश ने 2025 में मध्यस्थता की थी। चीन के दावे के बाद भारत की तरफ से इसको पूरी तरह से खारिज किया गया था। वहीं, अब पाकिस्तान ने चीन के दावे का समर्थन किया है।
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ताहिर अंद्राबी ने एक प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि मेरी जानकारी के अनुसार, चीन का नेतृत्व पाकिस्तान के नेतृत्व के साथ लगातार संपर्क में था। अंद्राबी ने कहा कि मई के उन तीन-चार दिनों में, 6 से 10 तारीख के बीच और शायद उससे पहले और बाद में भी भारतीय नेतृत्व के साथ भी कुछ संपर्क किए थे।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


