कमल वर्मा, ग्वालियर। शहर में बच्चों को लेकर हुए विवाद में विनय नगर सेक्टर 4 में पार्क के पास एक हवलदार द्वारा किसी को धमकी दिए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में हवलदार किसी को धमकी दे रहा है कि उसके बच्चे को हाथ लगाने की हिम्मत कैसे हुई। मेरे बेटे को उंगली लगाकर देखो तुझे और तेरे बाप को चीर डालूंगा। वायरल वीडियो में हवलदार कह रहा है कि मुझसे बुरा कोई नहीं होगा, और अपने बेटे को बोला यदि दुबारा यहां आया तो तुझे कुत्तों की तरह घसीटकर ले जाऊंगा।

इस वीडियो में दिख रहे पुलिसकर्मी का नाम विपिन बताया गया है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस अब मामले की पड़ताल कर रही है। वायरल वीडियो में वर्दी पहने हवलदार विपिन ने मोहल्ले में पुलिसिया वर्दी का रौब दिखाया है। बच्चों के झगड़े पर मोहल्ले वालों को दी जमकर गालियां। वर्दी पहनकर मोहल्ले में महिलाओं के सामने गाली गलौज करता हवलदार विपिन दिखाई दे रहा है। घटनास्थल पर महिलाएं भी मौजूद थी इसके बाद भी उन्होंने जमकर भद्दी भद्दी गालियां दी है। किसी ने भी उन्हें रोकने की कोशिश या मना नहीं किया। मामला बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के विनय नगर सेक्टर 4 का है, जहां बच्चे आपस में झगड़ रहे थे। इसकी सूचना पर मोहल्ले में हलवदार विपिन पहुंचे थे ऐसा बताया जा रहा है। वहां मामला शांत कराने के बजाए खुद ही उलझ गए।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H