Raipur Breaking News: प्रतीक चौहान. ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ने पहले एक दारू दुकान का स्टिंग किया. इसके बाद वहां जाकर 50 हजार रूपए हर महीने की डिमांड की. इसके बाद मामला 25 हजार रूपए में सेटलमेंट करने पुनः दुकान में पहुंचा, लेकिन इस बार उसी का स्टिंग हो गया.

 पूरा मामला राजधानी रायपुर के पुरानी बस्ती ब्लॉक का है. इस क्षेत्र की दारू दुकान में ओवर रेटिंग का खेल चल रहा था. जिसके बाद ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने वहां का स्टिंग किया. स्टिंग का वीडियो कुछ लोगों को वाट्सअप में भेजा और शिकायत न करने की आड़ में 50 हजार रूपए हर महीने की डिमांड की.

 ‘लल्लूराम डॉट कॉम’ के पास मौजूद ऑडियो में ही इस स्टिंग और 50 हजार रूपए डिमांड की बात सुनी जा सकती है. ब्लॉक कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष ये भी कह रहा है कि यदि पैसे नहीं देने है तो उनकी शिकायत ऐसी की जाए की उन्हें पद से हटा दिया जाए.

लेकिन इस ऑडियो में वो ये भी कहते है कि उन्हें पार्टी हटा नहीं सकती और यदि उन्हें हटाती है तो पार्टी को उन्हें कोई बड़ा पद देने पड़ेगा. इस बातचीत में दुकान का कर्मचारी कंपनी से बातचीत करने की बात कह रहा है. वो ये भी कह रहा है कि उसे ओवर रेटिंग के लिए कंपनी ने ही कहा है और वो हर महीने 25-50 हजार रूपए नहीं दे सकता.

सुने ये पूरी बातचीत

ये फेक ऑडियो है. अभी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी का चुनाव होना है और इसलिए मेरे विरोधियों ने ये बनाकर वायरल किया है.

प्रशांत ठेंगड़ी, पुरानी बस्ती ब्लॉक कांग्रेस कमेटी