बलौदाबाजार. जिले से बड़ी खबर सामने निकलकर आ रही है. जहां एक प्रेमी जोड़े ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. आत्महत्या करने का कारण घर वालों को दोनों का रिश्ता नामूंजर होना बताया जा रहा है. जिसकी वजह से दोनों ने जान देकर अपने प्यार की कीमत चुकाना ही सही समझा और घातक कदम उठा कर मौत को गले लगा लिया.
बता दें कि, कसडोल थानाक्षेत्र के ग्राम साबर मे युवक युवती की पेड़ मे लाश लटकी मिली. दोनों की लाश गांव से बाहर बबूल के पेड़ में लटकी मिली. घटना का कारण प्रेमप्रसंग बताया जा रहा है. कसडोल पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है.
कसडोल थानाप्रभारी आशीष राजपूत ने बताया कि, मामला प्रेमप्रसंग का है. दोनों युवक-युवती अलग-अलग जाति के थे. दोनों के बीच में काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. मृतक का नाम घनश्याम वर्मा पिता गरीब वर्मा और मृतिका नाबालिग है. पूछताछ में रिश्तेदारों ने भी दोनों के रिश्तों के जानकारी होने की बात बताई. दोनों की जाति अलग- अलग होने की वजह से घर वालों को दोनों का रिश्ता मंजूर नहीं था, जिसके कारण दोनों फांसी लगाकर जान दे दी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें