सदफ हामिद, भोपाल। नवरात्रि में आम आदमी को एक फिर से झटका लगा है। पेट्रोल-डीजल के दामों में एक बार फिर से बढ़ोतरी की गई है। राजधानी भोपाल में डीजल 35 पैसे और पेट्रोल 34 पैसे महंगा हुआ है। 35 पैसे की बढ़ोतरी के साथ ही राजधानी में डीजल के दाम 102.66 ₹ प्रति लीटर हो गया है। वहीं पेट्रोल 34 पैसे बढ़ोतरी के साथ ही 113.37₹ प्रति लीटर हो गया है।
त्योहारी सीजन में पेट्रो मूल्यों के दामों में बढ़ोतरी होने का सिलसिला जारी है। अक्टूबर महीने के शुरुआती 14 दिन में ही पेट्रोल 3 रुपए महंगाम हो गया है। 4 अक्टूबर को राजधानी बोपाल में पेट्रोल के दाम 110.81 रुपए था।
वहीं बात करें देश के बड़े शहरों की तो दिल्ली में पेट्रोल का दाम 104.79 रुपये जबकि डीजल का दाम 93.52 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 110.75 रुपये व डीजल की कीमत 101.40 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल का दाम 105.43 रुपये जबकि डीजल का दाम 96.63 रुपये लीटर है। वहीं चेन्नई में भी पेट्रोल 102.10 रुपये लीटर है तो डीजल 97.93 रुपये लीटर है।
इन राज्यों में 100 रुपये के पार पेट्रोल का भाव
बता दें कि मध्यप्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में पेट्रोल का भाव 100 रुपये पार हो चुका है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत सबसे अधिक है।
जानिए आपके शहर में कितना है दाम
पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा।