गुरदासपुर। पंजाब के गुरदासपुर के कलानौर इलाके में डेरा बाबा नानक विधानसभा क्षेत्र के भोजराज गांव के आज रविदास मंदिर के पुजारी थोड़ा राम की हत्या कर दी गई. बदमाशों ने उसके सिर को लोहे की रॉड से तोड़ दिया. इस वारदात के बाद यहां के ग्रामीणों ने वोटिंग का बहिष्कार कर दिया. डेरा बाबा नानक विधानसभा सीट गुरदासपुर जिले में आती है और यहां कांग्रेस की ओर से पंजाब के डिप्टी सीएम और गृहमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा उम्मीदवार हैं. ग्रामीण पुजारी के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हैं.

सिद्धू दंपति, परनीत कौर, सुनील जाखड़, मनीष तिवारी समेत दिग्गजों ने डाला वोट, गुरुहरसहाय में बूथ कैप्चरिंग की कोशिश का आरोप

 

गांव में विवाद बढ़ता देखकर SSP नानक सिंह और डीसी मोहम्मद इश्फाक मौके पर पहुंचे. भोजराज गांव के लोगों ने अधिकारियों को कहा कि जब तक पुजारी की हत्या करने वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो जाती, तब तक वोट नहीं देंगे. जिला परिषद सदस्य एवं गुरु रविदास भवन के पदाधिकारी सतपाल सिंह ने बताया कि आज सुबह जब पुजारी थोड़ा राम मंदिर में पूजा कर रहे थे, तभी कुछ अज्ञात लोगों ने पुजारी के सिर पर लोहे की रॉड से वार कर हत्या कर दी.

डीसी ने की मतदान की अपील

एसएसपी नानक सिंह, डीसी मोहम्मद इश्फाक और बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचे. उन्होंने पुजारी के शव को अपने कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है. डीसी ने ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की है. उन्होंने गांव के मतदाताओं से अपील की कि वे मतदान कर अपने मताधिकार का प्रयोग करें.