सुनील पासवान, बलरामपुर- होली त्योहार के दिन बलरामपुर जिला जेल में एक विचाराधीन कैदी ने शौचालय में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के पहले अन्य कैदी नहाने गए तो फंदे में झुलते युवक को देखा. इसकी सूचना जेल कर्मियों को दी. उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां कैदी ने दम तोड़ दिया. इस घटना के बाद रामानुजगंज जिला जेल के दो प्रहरी को निलंबित कर दिया गया.

जानकारी के मुताबिक मृतक सत्येंद्र साहू पिता कैलाश साहू रघुनाथनगर थाना क्षेत्र का निवासी था, जिसे 9 महीने पहले हत्या के आरोप में जिला जेल में बंद किया गया था. इसका पूरा परिवार जेल की सलाखों के पीछे हैं. आत्महत्या के पीछे की वजह तो नहीं पता चल सका है. सुबह जब शौचालय में वह नहाने गया हुआ था तब अन्य कैदियों ने 27 वर्षीय बंदी सत्येंद्र साहू पिता कैलाश साहू को फांसी पर लटका हुआ पाया, जिसकी सूचना जेल कर्मियों को दी गई.

आनन-फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामानुजगंज पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया. जेल में बंद बंदी की आत्महत्या के बाद हड़कंप मच गया. जेल में ही कैद उसके पिता ने बताया कि जहां सब लोग होली खेल रहे थे, उसी दौरान उसने जेल के अंदर बने शौचालय में जाकर खिड़की पर अपने गमछे को बांध आत्महत्या कर लिया.

इस पूरी घटना के बाद जेल प्रबंधन के होश उड़े हुए हैं. जिसके बाद जेल प्रबंधन ने कार्यवाही करते हुए ड्यूटी में तैनात राजकुमार कुर्रे तथा दिलीप सिंह को निलंबित किया है. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए लाया गया, जिसके बाद शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपने की बात कही.