कपूरथला. कपूरथला में बड़ी वारदात हुई है, जिसमें माडर्न जेल से सिविल अस्पताल में मेडिकल के लिए आए कैदियों में से एक कैदी को उसके साथी भगा कर ले गए। कैदी को भगाने के लिए इसके साथियों ने पहले से ही पूरी प्लानिंग कर रखी थी। उसे फरार करने में लिए साथी बाइक पर आया था, जो फायरिंग कर पहले माहौल में सनसनी पैदा कर दिया और उसके बाद तेज रफ्तार से बाइक में कैदी को बिठाकर भागने लगे।
यह कैदी हत्या के आरोप में जेल में बंद था। आपको बता दें पकड़ने गई पुलिस की टीम पर आरोपियों ने हमला भी किया। आरोपियों ने पुलिस के सिर पर पिस्तौल से मारा, जिसमें पुलिसकर्मी की पगड़ी उतर गई और वह जख्मी हो गया। दोनों आरोपी बिना नंबर की बाइक पर थे और भागने की कोशिश कर रहे थे। पर उनकी इस कोशिश को पुलिस ने नाकाम कर दिया।

पहले कर चुके थे रेकी
आरोपी को भगाने के लिए आया उसका साथी पहले ही पूरी प्लानिंग कर रखा था। उसे अस्पताल से एंट्री और एग्जिट करने का हर रास्ता पता था। उसे किस गली से कहां निकालना है और आसानी से वह बिना ट्रैफिक के कहां भाग सकता है, इसका भी उसने पहले से ही अनुमान लगा लिया था लेकिन उसकी सारी चालबाजी को पुलिस ने नाकाम कर दिया।
- बली का बकरा बाहर आ गया, अब किसी न किसी का कटेगा सरः बहुचर्चित 90 डिग्री रेलवे ओवरब्रिज मामले में हाईकोर्ट ने की टिप्पणी, ठेका कंपनी को ब्लैकलिस्ट के आदेश को किया रद्द
- ट्रांसजेंडर हैं फ्रांस की प्रथम महिला! राष्ट्रपति मैक्रों अपनी पत्नी को महिला साबित करने पेश करेंगे ‘वैज्ञानिक प्रमाण’
- क्या चुनाव से पहले ही टूट जाएगा महागठबंधन? सीट बंटवारे को लेकर फंसा पेंच, दिल्ली में आज हो सकता है बड़ा फैसला
- शारदीय नवरात्रि के पहले गरबा महोत्सव विवादों मेंः बीजेपी कार्यकर्ता ने अपनी जान को विधायक से बताया खतरा
- ओटीटी पर रिलीज होने जा रही Mahavatar Narsimha, जानिए कब और कहां देख पाएंगे फिल्म …