कपूरथला. कपूरथला में बड़ी वारदात हुई है, जिसमें माडर्न जेल से सिविल अस्पताल में मेडिकल के लिए आए कैदियों में से एक कैदी को उसके साथी भगा कर ले गए। कैदी को भगाने के लिए इसके साथियों ने पहले से ही पूरी प्लानिंग कर रखी थी। उसे फरार करने में लिए साथी बाइक पर आया था, जो फायरिंग कर पहले माहौल में सनसनी पैदा कर दिया और उसके बाद तेज रफ्तार से बाइक में कैदी को बिठाकर भागने लगे।
यह कैदी हत्या के आरोप में जेल में बंद था। आपको बता दें पकड़ने गई पुलिस की टीम पर आरोपियों ने हमला भी किया। आरोपियों ने पुलिस के सिर पर पिस्तौल से मारा, जिसमें पुलिसकर्मी की पगड़ी उतर गई और वह जख्मी हो गया। दोनों आरोपी बिना नंबर की बाइक पर थे और भागने की कोशिश कर रहे थे। पर उनकी इस कोशिश को पुलिस ने नाकाम कर दिया।

पहले कर चुके थे रेकी
आरोपी को भगाने के लिए आया उसका साथी पहले ही पूरी प्लानिंग कर रखा था। उसे अस्पताल से एंट्री और एग्जिट करने का हर रास्ता पता था। उसे किस गली से कहां निकालना है और आसानी से वह बिना ट्रैफिक के कहां भाग सकता है, इसका भी उसने पहले से ही अनुमान लगा लिया था लेकिन उसकी सारी चालबाजी को पुलिस ने नाकाम कर दिया।
- केदारनाथ यात्रियों पर लाठीचार्ज : तीर्थयात्री और पुलिस के बीच नोकझोंक, कांग्रेस ने साधा निशाना
- Police-Naxal Encounter: नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, दो बड़े नक्सली नेताओं को किया ढेर
- MP में वोट चोरी-गद्दी छोड़ो अभियान: अलग-अलग कमेटी बनाकर दी जाएगी जिम्मेदारी, कांग्रेस ने बनाई अगले तीन महीने की कार्ययोजना
- सरकार के खिलाफ बड़े आंदोलन की तैयारी: राहुल गांधी की टीम युवा कांग्रेस को दे रही खास ट्रेनिंग, प्रदेशभर से 100 से ज्यादा कार्यकर्ता शामिल
- Rajasthan News: सड़क पर मिला भाजपा नेता का शव, परिजन ने जताया हत्या का संदेह