कपूरथला. कपूरथला में बड़ी वारदात हुई है, जिसमें माडर्न जेल से सिविल अस्पताल में मेडिकल के लिए आए कैदियों में से एक कैदी को उसके साथी भगा कर ले गए। कैदी को भगाने के लिए इसके साथियों ने पहले से ही पूरी प्लानिंग कर रखी थी। उसे फरार करने में लिए साथी बाइक पर आया था, जो फायरिंग कर पहले माहौल में सनसनी पैदा कर दिया और उसके बाद तेज रफ्तार से बाइक में कैदी को बिठाकर भागने लगे।
यह कैदी हत्या के आरोप में जेल में बंद था। आपको बता दें पकड़ने गई पुलिस की टीम पर आरोपियों ने हमला भी किया। आरोपियों ने पुलिस के सिर पर पिस्तौल से मारा, जिसमें पुलिसकर्मी की पगड़ी उतर गई और वह जख्मी हो गया। दोनों आरोपी बिना नंबर की बाइक पर थे और भागने की कोशिश कर रहे थे। पर उनकी इस कोशिश को पुलिस ने नाकाम कर दिया।

पहले कर चुके थे रेकी
आरोपी को भगाने के लिए आया उसका साथी पहले ही पूरी प्लानिंग कर रखा था। उसे अस्पताल से एंट्री और एग्जिट करने का हर रास्ता पता था। उसे किस गली से कहां निकालना है और आसानी से वह बिना ट्रैफिक के कहां भाग सकता है, इसका भी उसने पहले से ही अनुमान लगा लिया था लेकिन उसकी सारी चालबाजी को पुलिस ने नाकाम कर दिया।
- 24 घंटे में सुलझी अंधे कत्ल की गुत्थी, रिश्तेदार निकला नाबालिग का कातिल, दुष्कर्म का किया था प्रयास, विरोध करने पर वारदात को दिया अंजाम
- सीवर लाइन बनी मौत का गड्ढा! ठेकेदार की लापरवाही से दो मजदूर मिट्टी में दबे, रेस्क्यू जारी
- खेत खाली, तो हत्या सही? किसानों को गुंडा मानती है CM नीतीश की पुलिस! बढ़ते अपराध पर ADG कुंदन कृष्णन ने दिया बेतुका बयान
- हाई कोर्ट का बड़ा फैसला: 45 बर्खास्त परिवहन आरक्षकों को दी राहत, बहाली के आदेश
- शेख हसीना का गढ़ गोपालगंज बना युद्ध का मैदान : रैली के दौरान भड़की हिंसा में 4 की मौत, अवामी लीग ने कहा- चलाई गई गोलियां, छात्र बोले- खत्म करेंगे ‘मुजीबवाद’