कपूरथला. कपूरथला में बड़ी वारदात हुई है, जिसमें माडर्न जेल से सिविल अस्पताल में मेडिकल के लिए आए कैदियों में से एक कैदी को उसके साथी भगा कर ले गए। कैदी को भगाने के लिए इसके साथियों ने पहले से ही पूरी प्लानिंग कर रखी थी। उसे फरार करने में लिए साथी बाइक पर आया था, जो फायरिंग कर पहले माहौल में सनसनी पैदा कर दिया और उसके बाद तेज रफ्तार से बाइक में कैदी को बिठाकर भागने लगे।
यह कैदी हत्या के आरोप में जेल में बंद था। आपको बता दें पकड़ने गई पुलिस की टीम पर आरोपियों ने हमला भी किया। आरोपियों ने पुलिस के सिर पर पिस्तौल से मारा, जिसमें पुलिसकर्मी की पगड़ी उतर गई और वह जख्मी हो गया। दोनों आरोपी बिना नंबर की बाइक पर थे और भागने की कोशिश कर रहे थे। पर उनकी इस कोशिश को पुलिस ने नाकाम कर दिया।
पहले कर चुके थे रेकी
आरोपी को भगाने के लिए आया उसका साथी पहले ही पूरी प्लानिंग कर रखा था। उसे अस्पताल से एंट्री और एग्जिट करने का हर रास्ता पता था। उसे किस गली से कहां निकालना है और आसानी से वह बिना ट्रैफिक के कहां भाग सकता है, इसका भी उसने पहले से ही अनुमान लगा लिया था लेकिन उसकी सारी चालबाजी को पुलिस ने नाकाम कर दिया।
- CG NEWS: पति की यातनाओं से तंग आकर पत्नी ने की आत्महत्या, आरोपी गिरफ्तार
- ‘बहुत मोटी हो रही हो, तुम्हारे पति कैसे पकड़ते होंगे’, लेडी टीचर बोली- गंदी बात करता है प्रिंसिपल, बच्चों की पिटाई करने वाले प्रभारी प्रचार्य की टीचर ने खोली पोल
- 2 रुपए के लिए ‘दे दना दन’: अस्पताल में पार्किंग वाले और मरीज के परिजनों के बीच हुई बहस, फिर जमकर चले लात-घूसे, VIDEO वायरल
- लोहड़ी पर्व के कार्यक्रम में शामिल हुए CM डॉ. मोहन: सिख भाई-बहनों को दी बधाई, कहा- किसान भाइयों के परिश्रम को प्रणाम करने का त्योहार
- Punjab News: आप विधायक गोगी के शोकाकुल परिवार से मिलने पहुंचे वड़िंग और बाजवा, बोले- वह बहुत ही मिलनसार व्यक्ति थे