उमेश यादव, सागर। मध्य प्रदेश में सागर के निजी सूर्या अस्पताल में एक नाबालिग का गैरकानूनी प्रसव कराने के मामले में जांच करने अस्पताल पहुंची CWC की टीम और अस्पताल स्टाफ के बीच हंगामे की स्थिति बन गई। बात इतनी बढ़ गई कि मौके पर पहुंची पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ। इसके बाद CWC के सदस्यों ने मामले की जांच की। जिसमें प्रथम दृष्टया से अस्पताल द्वारा गैरकानूनी प्रसव करवाना पाया गया।

शिवपुरी में दलित की हत्या से गरमाई सियासत: चंद्रशेखर आजाद ने BJP पर कसा तंज, कहा- ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का दावा करने वाले दलितों को सेफ करने में विफल

सागर के तिलकगंज में स्थित सूर्या अस्पताल में कल रात एक नाबालिग अविवाहित किशोरी का गैरकानूनी प्रसव कराने की जानकारी मिली। जिसके बाद बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष किरण शर्मा और सदस्य सुरेंद्र सेन अस्पताल में मामले की जांच करने पहुंचे। जहां अस्पताल स्टाफ ने समीति के सदस्यों के साथ अभद्रता की। जिसके बाद अस्पताल पहुंची पुलिस ने हस्तक्षेप किया और समीति ने जांच की।

Crime News: बेतवा नदी के पुल के नीचे मिला सिर कुचला शव, जांच में जुटी पुलिस

समीति की अध्यक्ष किरण शर्मा ने बताया कि पहले तो अस्पताल प्रबंधन ने हमें सर्चिंग करने से रोका। लेकिन पुलिस की उपस्थिति में जब अस्पताल की सर्चिग की गई, तो नाबालिग नवजात के साथ अस्पताल की सीढ़ियों के नीचे छुपी पाई गई। दूसरी तरफ अस्पताल प्रबंधन ने अपना पक्ष रखते हुए अपनी गलती स्वीकार करते हुए कहा कि इस मामले की सूचना हमें प्रशासन को देना थी। लेकिन प्रसूता के इलाज की व्यस्तता के कारण सूचना देने में बिलंब हो गया। फिलहाल CWC की टीम ने सभी पक्षों के बयान दर्ज कर लिए है और आगे की कार्रवाई करने की बात कही है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m