रायपुर। रायपुर में टेनिस एकेडमी के निर्माण के लिए तकनीकी बिंदुओं पर टेनिस संघ एवं फेडरेशन से समन्वय के लिए प्रदेश टेनिस संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा को संघ का प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है.
खेल एवं युवा कल्याण संचालक श्वेता श्रीवास्तव सिन्हा की ओर से इस संबंध में लोक निर्माण विभाग को संघ के प्रतिनिधि के तौर पर गुरुचरण होरा के साथ नोडल अधिकारी के तौर पर सहायक संचालक हेमंत कुमार मत्स्यपाल को नियुक्त करने की जानकारी दी गई है.
बता दें कि राजधानी में टेनिस एकेडमी के लिए संस्कृति विभाग के स्वामित्व वाली 4 एकड़ जमीन आबंटित की जानी है, जिसके लिए प्रक्रिया पूरी करने का दायित्व लोक निर्माण विभाग को दिया गया है, जिसके लिए नोडल अधिकारी के साथ गुरुचरण सिंह होरा मदद करेंगे.
इसे भी पढ़ें ….
राजधानी में 17 करोड़ की लागत से बनेगा अंतरराष्ट्रीय टेनिस स्टेडियम, टेंडर की प्रक्रिया जारी