इमरान शेख, बड़वानी। नर्मदा नदी में मछली पकड़ने वाले 21 लोगों के खिलाफ पुलिस ने अपराध दर्ज कर उनकी नावें सहित सभी उपकरणों को जब्त कर लिया है। पकड़े गए लोग उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं।
मछुवा समिति के सदस्यों ने सहायक संचालक मत्स्योधोग सपना मंडलोई को शिकायत की गई थी कि उत्तरप्रदेश के कुछ लोग ग्राम बिजासन में नर्मदा नदी में मछली पकड़ने का कार्य कर रहे हैं। जबकि कलेक्टर ने 16 जून से 15 अगस्त तक नदी, तालाब या किसी भी जलाशय से मछली पकड़ने या परिवहन पर प्रतिबंध लगाया गया है। बावजूद कुछ लोग मछली पकड़ रहे हैं।
इसे भी पढ़ें : विधानसभा : कोरोना के इलाज में सरकार ने खर्च किए 1163 करोड़ रुपये, निजी अस्पतालों को दिए 259.93 करोड़
सहायक संचालक सपना मण्डलोई और समिति के लोगों ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसको लेकर पुलिस ने 21 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर 9 नाव और बाकी समग्राी अपने कब्जे में ले ली। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जांच के बाद ही वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
सहायक संचालक मत्स्यविभाग, सपना मण्डलोई ने भी इस मामले में कहा है कि सूचना मिलने पर टीम साथ 21 लोगों को पकड़ा है। जिसकी थाने में शिकायत दर्ज करवा दी है।
इसे भी पढ़ें : पेट्रोल डीजल से MP सरकार ने 3 साल में कमाए 30978 करोड़ रुपये, वित्त मंत्री ने विधानसभा में दिया लिखित जवाब
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक