अलीगढ़। योगी राज में महिलाओं के खिलाफ हिंसात्मक हमलों में लगातार बढ़ोत्तरी होते जा रही है. एक युवक ने 20 वर्षीय युवती के ऊपर तेजाब से हमला किया है. हमले में युवती गंभीर रुप से घायल हो गई है. इस हमले में युवती को बचाने गए आठ और लोग भी झुलस गए हैं.

घटना शुक्रवार को इगलास टाउनशिप की बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि आरोपी तिलक सिंह युवती के साथ छेड़खानी की जिसका युवती ने विरोध किया. युवती के विरोध करने से नाराज आरोपी चार और लोगों के साथ वापस युवती के पास आया और उसके ऊपर तेजाब फेंक दिया.

एसिड अटैक के बाद युवती को बचाने के लिए घर वालों सहित आठ लोग दौड़े लेकिन वे भी एसिड के जद में आने से घायल हो गए. घटना के बाद से आरोपी युवक फरार है. पुलिस ने आरोपी युवक तिलक सिंह और उसके परिवार के चार अन्य लोगों के ऊपर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है.