रायपुर– जिला राजस्व पटवारी संघ ने एक पटवारी के खिलाफ गोलबाजार थाने में हुई एफआईआर के विरोध में कलेक्ट्रट परिसर में प्रदर्शन किया. पटवारी संघ ने दर्ज मामले को वापस लेने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी दी है. साथ ही कलेक्टर एवं एसपी नीथू कमल को ज्ञापन सौंपकर थानेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

दरअसल कूरा में पदस्थ पटवारी कविता साहू के खिलाफ रविवार को गोलबाजार थाने में भ्रष्टाचार के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है. इस पर पटवारी संघ का कहना है कि पुलिस महानिदेशक ने प्रदेश के सभी एसपी को निर्देश दिया है कि ऐसे अनियमितता या अन्य मामले में प्रारंभिक जांच किया जाए. ऐसे प्रकरणों में विस्तृत जांच के बाद अपराध घटित हुआ है या नहीं ये पता किया जाए. पुलिस महानिदेशक के निर्देश विरुद्ध जाकर बिना विभागीय जांच के पटवारी कविता साहू के विरुद्ध एफआईआर दर्ज किया जाना न्यायोचित नहीं है.

संघ ने निर्णय लिया है कि कविता साहू के विरुद्ध थाना गोलबाजार में हुए एफआईआर जब तक शून्य नहीं किया जाता तब तक रायपुर जिले के समस्त पटवारी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर रहेंगे. साथ ही उच्च अधिकारियों के निर्देशों के विरूद्ध जाकर एफआईआर करने वाले थाना प्रभारी के खिलाफ भी कार्यवाही किया जाए.