पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को पश्चिम बंगाल में कहा कि यहां की जनता अब असली परिवर्तन चाहती है. हर कोई 15 साल के महाजंगल राज को बदलना चाहता है. अभी तो बीजेपी-एनडीए ने बिहार में जंगलराज को रोका है. अब टीएमसी के महाजंगलराज को विदा करने के लिए तैयार है. पीएम ने सिंगूर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा टीएमसी सरकार केंद्र की योजनाओं को आप तक पहुंचने नहीं देती. इनको मोदी से दिक्कत है, ये मुझे समझ आता है, बीजेपी से दुश्मनी समझ आती है… लेकिन टीएमसी बंगाल के लोगों से अपनी दुश्मनी निकाल रही है.

पीएम ने सिंगूर में 837 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास और इनॉगरेशन किया. इससे पहले सुबह पीएम असम में थे. वहां मोदी ने कलियाबोर में ₹6,957 करोड़ के काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर की आधारशिला रखी. पीएम ने दो अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों- डिब्रूगढ़-गोमती नगर (लखनऊ) और कामाख्या-रोहतक को वर्चुअली हरी झंडी दिखाई.

प्रधानमंत्री ने कहा कि कल पश्चिम बंगाल से देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की शुरुआत की गई है. इसके साथ ही बंगाल को करीब आधा दर्जन नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें भी मिली हैं. आज तीन और अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई गई है. इनमें से एक ट्रेन मेरे संसदीय क्षेत्र काशी (वाराणसी) और बंगाल के बीच कनेक्टिविटी को और मजबूत करेगी.

‘आपस में जोड़े जा रहे बंदरगाह, हाइवे और एयरपोर्ट’

उन्होंने कहा कि बालागढ़ में बनने वाला एक्सटेंडेड पोर्ट गेट सिस्टम हुगली और आसपास के इलाकों के लिए नए अवसरों का रास्ता खोलेगा. पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत में मल्टी मॉडल कनेक्टिविटी और ग्रीन मोबिलिटी पर विशेष जोर दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि निर्बाध परिवहन सुनिश्चित करने के लिए बंदरगाह, नदी जलमार्ग, हाइवे और हवाई अड्डों को आपस में जोड़ा जा रहा है.

‘बिहार में पश्चिम बंगाल में जंगलराज को रोकेंगे’

पीएम मोदी ने कहा, ‘बीजेपी की सरकार बनते ही प्लास्टिक के लिए ठोस नीति बनाई जाएगी और जूट के पैकेजिंग को और बढ़ावा दिया जाएगा जिससे यहां के जूट व्यापर को और बल मिलेगा.’ उन्होंने कहा कि हुगली में बहुत बड़ी मात्रा में आलू और प्याज की खेती होती है और अन्य सब्जियां भी उगाई जाती हैं. दुनिया में फ्रेश सब्जियों की बहुत बड़ी डिमांड है. साथ ही पैकेज सब्जियों के लिए भी दुनिया बहुत बड़ा मार्केट है. मेरा तो सपना है कि दुनिया भर के बाजारों में भारत के किसान, भारत के पशुपालक और भारत के मछुआरे धूम मचा दें.’

उन्होंने कहा, ‘सभी एक ही भाव से एक ही आस लेकर आए हैं कि हमें असली परिवर्तन चाहिए. हर कोई 15 साल के महा जंगलराज को बदलना चाहता है और अभी तो बीजेपी एनडीए ने बिहार में एक बार फिर से जंगल राज को रोका है और अब पश्चिम बंगाल से भी टीएमसी के महा जंगलराज को बदलने के लिए तैयार है.’

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m