चंडीगढ़. सरकार (Punjab government) सड़क हादसों में राज्य के लोगों की जान बचाने के लिए एक नई स्कीम लागू करने जा रही है जिसके तहत सड़क हादसों के पीड़ितों की जान बचाने वाले मददगार व्यक्तियों को 5-5 हजार रुपए ईनाम राशि के तौर पर दिए जाएंगे।
बुधवार को पंजाब भवन में ट्रांसपोर्ट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर और स्वास्थ्य मंत्री डा. बलबीर सिंह की अध्यक्षता में पंजाब राज्य सड़क सुरक्षा कौंसिल की मीटिंग के दौरान यह फैसला लिया गया।
स्कीम के तहत मददगार व्यक्ति को अस्पताल के डाक्टर या पुलिस द्वारा ‘गुड्ड समारीटन सर्टीफिकेट’ दिया जाएगा जिसके साथ वह डिप्टी कमिश्नर दफ्तर के जरिए यह राशि लेने के योग्य होगा।
पंजाब राज्य सड़क सुरक्षा कौंसिल के चेयरमैन लालजीत सिंह भुल्लर ने कहा कि इस स्कीम से सड़क हादसों में जख्मी हुए लोगों की समय रहते जान बचाने की प्रक्रिया को उत्साह मिलेगा।
इस स्कीम का प्रमुख उद्देश्य नकद पुरस्कार और सर्टीफिकेट देकर आम लोगों का मनोबल बढ़ाना है ताकि वह सड़क हादसों के पीड़ित की एमरजैंसी स्थिति में मदद करने के लिए उत्साहित हो सकें। मीटिंग के दौरान देश में पर्यटन के दूसरे सबसे बड़े केंद्र अमृतसर के लिए ‘ट्रैफिक प्रबंधन योजना’ को भी स्वीकृति दी गई जिसके तहत अमृतसर को ‘मॉडल ट्रैफिक सिटी’ बनाने के लिए 2.56 करोड़ रुपए जारी किए जाएंगे। इस राशि के साथ ‘सड़क सुरक्षा और एक्सीडैंट रिस्पांस यूनिट’ गठित करने सहित सड़कीय ट्रैफिक प्रबंधन, एम्बुलैंसों और रिकवरी वैनों की खरीद के अलावा यातायात से संबंधित अन्य कार्य किए जाएंगे। कैबिनेट मंत्रियों ने कहा कि इस प्रोजैक्ट के लागू होने से जहां अमृतसर शहर में ट्रैफिक की समस्या दूर होगी, वहीं विश्व स्तर पर शहर का परिदृश्य और भी सुंदर बनेगा।
- टेंट हाउस के गोदाम में लगी आग, लाखों का सामान जलकर हुआ खाक
- टूटेगा सपा का घमंड! लोकसभा में मिली हार की टीस मिटाने को बेताब है भाजपा, मिल्कीपुर जीतकर पूरा करेगी बदला
- मेले में अश्लीलता: ‘गोरी घुंघटा ना डाल’ और ‘नहीं मिलेगा ऐसा घाघरा’ जैसे गानों पर डांसरों ने लगाए ठुमके, SDOP की फरमाइश पर भी बजा सॉन्ग
- Delhi Election 2025: अरविंद केजरीवाल ने PM मोदी को लिखी चिट्ठी, कहा- आपने दिल्ली के जाट समाज को धोखा..
- प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना फेस-4 के लिए शुरू हुई कार्यशाला, जानिए क्या है अबकी बार योजना का उद्देश्य