रिपोर्ट- धीरज दुबे, कोरबा। राजनीति मे महिलाओं की राह रपटीली है और उसे हर मोड़ पर अपनी योग्यता साबित करनी होती है। यह कहना है भाजपा की राष्ट्रीय महामंत्री सरोज पाण्डेय का, सरोज भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने कोरबा पहुंची हैं। आज प्रेस से मिलिए कार्यक्रम में पत्रकारों के साथ रूबरू होते हुए उन्होंने कई मुद्दों पर अपनी बेबाक राय रखी।

महिलाओं को राजनीति मे आज भी कमजोर समझा जाता है क्योकि चुनाव जीतने के लिए लड़ा जाता है और कहीं न कहीं कोमल भावनाओं के कारण महिलाएं कमजोर साबित हो जाती है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तारीफ करते हुए उन्हें महिलाओं का सबसे बड़ा हितैषी करार दिया है उन्होंने कहा कि शौचालय और उज्जवला योजना जैसी योजनाओं को शुरु कर मोदी सरकार ने महिलाओं की दशा में बहुत बड़ा सुधार किया है।

भारतीय जनता पार्टी एक मात्र एेसा राजनीतिक दल है जहां महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण दिया गया है। महिलाओं के लिए राजनीति आसान जरूर दिखती है लेकिन रास्ता कठिन है, हर बार परीक्षा देनी पड़ती है और उसकी योग्यता पर प्रश्नचिन्ह लगाया जाता है।

सरोज पाण्डेय ने 2018 में प्रदेश में चौथी बार सरकार बनाने का दावा किया उन्होंने कहा कि सत्ता और संगठन मे बेहतर तालमेल है, आगामी विधानसभा चुनाव मे 65 सीटों पर चुनाव जीतने के लक्ष्य को लेकर कार्य किया जा रहा है।

शराब बंदी के मुद्दे में सरोज सरकार से अलग खड़ी नजर आईं। सरोज ने प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी की मांग का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि मैं शराबबंदी के पक्ष मे हूं। लेकिन कुछ एेसी बाते भी है जो सरकार को तय करना है।