नीरज काकोटिया, बालाघाट। जिले के वारासिवनी वन विभाग की टीम ने लालबर्रा परिक्षेत्र के सिहोरा से दुर्लभ वन्य प्राणी बाघ की मूंछ के बालों के साथ एक रिटायर्ड पुलिसकर्मी सहित 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में वन विभाग की टीम ने एक ऑल्टो कार भी जब्त की है। पकड़े गए आरोपियों में रिटायर्ड पुलिसकर्मी हरिलाल उईके, भूपेंद्र मर्सकोले दोनों बालाघाट और सचेन्द्र नागेश्वर ग्राम नगपुरा शामिल हैं। ये सभी आरोपी तांत्रिक क्रिया से बाघ की मूंछ के बालों से नोटों की बारिश कराने के चक्कर में थे। तभी वन विभाग की टीम ने दबिश दी और इन्हें धर दबोचा। इस मामले में वन विभाग ने तीनों आरोपियों के खिलाफ वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत कार्यवाही कर आरोपी को जेल भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार वन अमले की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी। लगभग चार दिनों से वन विभाग की टीम आरोपियों को पकड़ने उनकी तलाश में घूम रही थी। तभी सिहोरा के समीप नाले से घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया।वहीं एक आरोपी मौके से फरार हो गया। वन विभाग की टीम ने इस घटना में लिप्त आरोपियों के पास से एक ऑल्टो कार व 28 नग मूंछ के बाल बरामद किया।
वन परिचेक्ष अधिकारी यशपाल मेहरा ने बताया कि मुख्य आरोपी हरिलाल उइके पुलिस विभाग से सहायक उपनिरीक्षक के पद से रिटायर्ड हुआ है। उसने जबलपुर के मुन्ना पठान से जून 2019 में लगभग 40-50 हजार रुपये में खरीदा था। उसके साथ अन्य दो आरोपी भी शामिल थे।आरोपियों ने बताया कि ये मूंछ के बाल से तांत्रिक क्रिया करवा कर नोट की बारिश करवाएंगे, ऐसा अंधविश्वास फैलाते थे। अभी एक आरोपी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।
OBC Reservation: 27% ओबीसी आरक्षण पर हाईकोर्ट में कल सुनवाई, 55 याचिकाओं पर एक साथ होगी सुनवाई
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें