बैतूल. आपने अब तक काले रंग का कोबरा सांप देखा होगा, लेकिन मध्यप्रदेश में दुर्लभ प्रजाति का अल्बिनो कोबरा सांप मिला है. जिसका रंग सफेद और आँखें सुर्ख लाल रंग हैं. शहर के एक घर में सफेद कोबरा का पता चलने पर सांपों को बचाने वाले से संपर्क किया गया और वाइट कोबरा को सुरक्षित बचा लिया गया है.

सर्प विशेषज्ञ आदिल खान को मिले इस सफेद कोबरा को दुनिया के सबसे दुर्लभ दस एल्विनो एनिमल्स में शुमार किया जाता है. करीब 10 इंच का यह कोबरा बड़ा होकर 6 से 7 फुट लंबाई तक का हो सकता है. जो कि बेहद ही खूबसूरत नजर आता है.

वन विभाग के साथ सांपो के संरक्षण के लिए काम कर रहे आदिल को यह कोबरा सारणी के बांध के पास काम करने वाले मजदूरों ने सौपा. दुर्लभ कोबरा के मिलने से आदिल और वन विभाग उत्साहित है. कुदरत के इस नायाब नमूने को संरक्षित करने के लिए भोपाल भेजा जा रहा है.

आदिल के मुताबिक जेनेटिक डिसऑर्डर की वजह से यह कोबरा सफेद रंग का है. अगर इसकी ब्रीडिंग कराई जाती है तो आगे भी इसकी पीढ़ी सफेद हो सकती है.