अनिल सक्सेना, रायसेन। जिले के सिलवानी में गरीबों को वितरण किए जाने वाले राशन का गेहूं दुकानदार द्वारा जमाखोरी का मामला सामने आया है। शासन द्वारा निगरानी के बाद भी राशन की कालाबाजारी थम नहीं रही है। राशन का गेहूं की कालाबाजारी कर लाखों रुपए मुनाफा कमाया जा रहा है।
बता दें कि पूरे देश में कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन में लोगों द्वारा गरीबों को मुफ्त में राशन वितरण और भोजन कराया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर सिलवानी में तथाकथित सेल्समैन द्वारा गरीबों के राशन पर डाका डालकर गेहूं की बड़े पैमाने पर कालाबाजारी कर बेचा जा रहा है।
जानकारी के अनुसार शनिवार को नगर सिलवानी में तहसीलदार संजय नागवंशी के निर्देश पर राजस्व और पुलिस अमले के द्वारा संयुक्त रुप से वार्ड नंबर 14 में दबिश दी गई। जहां सियरमऊ सागर रोड पर स्थित विजय कुमार पिता नन्हेलाल जैन के पाश्र्वनाथ मार्केट में स्थित दुकान में रखा ब्लैक का शासकीय गेहूं करीब 170 बोरी लगभग 85, क्विंटल का स्टॅाक पाया गया।
प्रशासन द्वारा जब्त किया गया शासकीय गेहूं की बोरी पर सेवा सहकारी समिति अर्जुनी, चिगवाड़ा गादर समिति सीहोर की शासकीय राशन का टैग लगा हुआ है। सिलवानी थाना प्रभारी माया सिंह के समक्ष दुकान में सीलबंद कार्रवाई की गई। प्रशासन द्वारा जब्त किए गए राशन के गेहूं की कीमत लगभग 1 लाख 50 हजार बताई जा रही है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक