रायपुर- कांग्रेस के बागी विधायक आर के राय और सियाराम कौशिक ने पीसीसी चीफ भूपेश बघेल पर जमकर निशाना साधा है. बागी विधायकों ने बघेल पर टिप्पणी करते हुए कहा है कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी अब बघेल एंड संस कंपनी बन गई है. यह कंपनी भिलाई तीन स्थित उनके घर से चल रही है. राय और कौशिक ने यह टिप्पणी उस वक्त की है, जब प्रदेश कांग्रेस संगठन ने व्हिप जारी होने के बावजूद राज्यसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में वोट नहीं डालने की वजह से कारण बताओ नोटिस जारी किया है. बता दें कि आर के राय और सियाराम कौशिक जोगी समर्थक विधायक हैं और पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने की वजह से संगठन ने पहले से ही उन्हें निलंबित किया हुआ है.
नोटिस जारी होने के बाद आर के राय और सियाराम कौशिक ने आज प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल टिकट बांटने में लगे हुए हैं. नंदकुमार बघेल अपने बेटे को सीएम बनाना चाहते हैं. राय-कौशिक ने कहा कि छत्तीसगढ़ में अजीत जोगी की ही सरकार बनेगी. यहां छत्तीसगढ़ियों की सरकार बननी चाहिए. कांग्रेस पार्टी जोगी से बेहद डरी हुई है. विधायकों ने कहा कि अजीत जोगी की लोकप्रियता से भूपेश बघेल और टी एस सिंहदेव डरे हुए हैं.
बागी विधायकों ने कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पी एल पुनिया पर हमला बोलते हुए कहा है कि पुनिया आयातीत नेता है. उन्हें बीजेपी के खिलाफ बोलना चाहिए, लेकिन वह जोगी के खिलाफ बोलते हैं. पुनिया दिल्ली से जब आते हैं, तो पहले अमित शाह से मिलकर आते हैं. इसलिए ही अजीत जोगी को निशाना बनाते हैं. बागी विधायकों ने यह भी कहा कि पहले प्रदेश प्रभारी बी के हरिप्रसाद को बनाया गया था, जिन्हें छत्तीसगढ़ से कोई लेना देना नहीं था. कांग्रेस संगठन को बीजेपी को कमजोर किए जाने की रणनीति पर काम किया जाना चाहिए, लेकिन कांग्रेस सिर्फ जोगी को ही कमजोर करने की रणनीति पर काम कर रही है.
हिम्मत है तो पार्टी निकाले- बागी विधायक
कांग्रेस के बागी विधायक आर के राय और सियाराम कौशिक ने कांग्रेस को चुनौती देते हुए कहा है कि प्रदेश संगठन द्वारा दिए गए नोटिस का जवाब अब वो सीधे कांग्रेस आलाकमान को देंगे. व्हिप जारी करने की प्रक्रिया ही गलत है. पार्टी के संविधान के अनुरूप व्हिप जारी हुआ ही नहीं था. हम तो कहते हैं कि यदि हिम्मत है, तो कांग्रेस हमें बाहर निकाल दे.
सियाराम कौशिक ने कहा कि हमने पहले ही यह ऐलान कर दिया था कि राज्यसभा चुनाव में हम कांग्रेस के प्रत्याशी के पक्ष में वोट डालेंगे, लेकिन पीएल पुनिया ने जिस तरह से अजीत जोगी को लेकर अभद्र टिप्पणी की है, उसके बाद कांग्रेस के पक्ष में भला वोट कौन डालेगा.