दिग्गज एक्टर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के नाती एक्टर अगस्त्य नंदा (Agastya Nanda) की अपकमिंग फिल्म ‘इक्कीस’ (Ikkis) को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. खबर है कि ये फिल्म फिर से पोस्टपोन हो गई है. ये दिवंगत एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) की आख‍िरी फिल्‍म है, जिसमें वो नजर आने वाले हैं.

नए साल पर रिलीज होगी फिल्म

बता दें कि ‘इक्कीस’ (Ikkis) पहले 25 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर रिलीज होने वाली थी. लेकिन हाल ही में मेकर्स ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर फिल्म की नई रिलीज डेट का ऐलान किया है. ये फिल्म अब नए साल के मौके पर यानी 1 जनवरी 2026 को थिएटर्स में दस्तक देने वाली है.

Read More – कभी IPL टीम खरीदना चाहते थे Salman Khan, एक्टर ने कहा- उस फैसले पर पछतावा …

मैडॉक फिल्म्स ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- इस नए साल में खुद को साहस का तोहफा दें. फिल्म का फाइनल ट्रेलर इस वीकेंड सिनेमाघरों में रिलीज हो रहा है. दिग्गज निर्देशक श्रीराम राघवन की पहली युद्ध फिल्म में एक नया अध्याय शुरू होता है. भारत के सबसे कम उम्र के परमवीर चक्र विजेता, सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेतरपाल की सच्ची कहानी. कुछ नायक कम उम्र में ही दुनिया छोड़ जाते हैं. सिनेमाघरों में साहस का अनुभव करें. ये फिल्म 1 जनवरी 2026 को रिलीज होने वाली है.

Read More – ‘जहां से घुसने की कोशिश करोगे, वहां एक हिंदुस्तानी फौजी खड़ा पाओगे’ Sunny Deol ने दुश्मनों को दी धमकी, Border 2 का टीजर रिलीज …

बता दें कि अगस्त्य नंदा (Agastya Nanda) की अपकमिंग फिल्म ‘इक्कीस’ (Ikkis) परमवीर चक्र से सम्मानित भारत के सबसे कम उम्र के सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेतपाल पर आधारित है. अगस्त्य नंदा (Agastya Nanda) ही इस फिल्म में अरुण खेतपाल के रोल में नजर आएंगे. तो वहीं उनके अपोजिट अक्षय कुमार की भांजी सिमर भाटिया नजर आने वाली है. इस फिल्म में जयदीप अहलावत, दीपक डोबरियाल, सिकंदर खेर, राहुल देव जैसे मंझे हुए कलाकार भी दमदार रोल में नजर आने वाले हैं.