डायरेक्टर डेविड धवन (David Dhawan) द्वारा निर्देशित फिल्म ‘है जवानी तो इश्क होना है’ (Hai Jawani Toh Ishq Hona Hai) को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है. इस रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म में एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में एक्टर के साथ दो एक्ट्रेस नजर आएंगी.

कब रिलीज होगी फिल्म

बता दें कि ‘है जवानी तो इश्क होना है’ (Hai Jawani Toh Ishq Hona Hai) की रिलीज डेट में मेकर्स ने बदलाव किया है. पहले यह अप्रैल 2026 में आने वाली थी, लेकिन अब यह 5 जून 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) के अलावा इस फिल्म में मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) और पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) नजर आएंगे.

Read More – Kantara Chapter 1 Delhi Press Meet : एक्टर Rishab Shetty ने कहा- कांतारा में प्रकृति और इंसान के बीच संघर्ष की कहानी को हमने बड़े पर्दे पर दिखाया, बिना सोए 48 घंटे करते थे काम, अब हमारी नहीं ये आपकी फिल्म …

वरुण धवन का पोस्ट

एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) ने अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी पर अपनी अपकमिंग फिल्म की एक फोटो शेयर किया है. फोटो में नारियल के पेड़ों के साथ बीच में लिखा फिल्म का नाम ‘है जवानी तो इश्क होना है’ (Hai Jawani Toh Ishq Hona Hai). इसके साथ ही सबसे ऊपर तीनों स्टार्स का नाम लिखा दिखाई दे रहा है. साथ ही बताया गया है कि ये फिल्म अब 5 जून 2026 को रिलीज होगी.