एक्टर संजय दत्त (Sanjay Dutt) और मौनी रॉय (Mouni Roy) की फिल्म ‘द भूतनी’ (The Bhootnii) के मेकर्स ने फिल्म का एक नया पोस्टर शेयर किया है. जो चर्चा में आ गया है. दरअसल, इस पोस्ट में मेकर्स ने बताया की फिल्म की रिलीज डेट बदल गई है. ‘द भूतनी’ (The Bhootnii) अब 18 अप्रैल की जगह 1 मई को रिलीज होगी.

बता दें कि ‘द भूतनी’ (The Bhootnii) के वीएफएक्स पर काम चल रहा है. फिल्म की नई रिलीज डेट शेयर करते हुए मेकर्स ने कैप्शन में लिखा- “इंसान मोहब्बत की डेट फिक्स कर सकता है, भूतनी के आने की नहीं… वो कब आएगी, कैसे आएगी, ये सिर्फ वही जानती है. लगा था कि 18 अप्रैल को आएगी, लेकिन अब 1 मई को आ रही है, तैयार रहना.
Read More – दिग्गज एक्टर Manoj Kumar का निधन, 87 साल की उम्र में ली अंतिम सांस …
केसरी चैप्टर 2 से होता मुकाबला
फिल्म “केसरी: चैप्टर 2” (Kesari Chapter 2) 18 अप्रैल को रिलीज होने वाली है. ऐसे में अगर फिल्म ‘द भूतनी’ (The Bhootnii) भी 18 अप्रैल को रिलीज होती तो दोनों फिल्मों का सीधी मुकाबला हो जाता. लेकिन मेकर्स ने रिलीज डेट में बदलाव करके फिल्म रेड 2 (Raid 2) साथ यानी 1 मई को ‘द भूतनी’ (The Bhootnii) को रिलीज करने का फैसला लिया है.
Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …
नई रिलीज डेट को लेकर बोले फैंस
फिल्म ‘द भूतनी’ (The Bhootnii) में संजय दत्त (Sanjay Dutt) और मौनी रॉय (Mouni Roy) के अलावा सनी सिंह, पलक तिवारी, बियॉनिक और आसिफ खान भी लीड रोल में नजर आने वाले हैं. फिल्म की रिलीज डेट को लेकर अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ”संजय दत्त जाट से डर गए लगता है, इसलिए रिलीज डेट बदल लिया.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”जाट से बचे, लेकिन रेड 2 की चंगुल में बुरे फंसे.” एक अन्य यूजर ने लिखा, ”रेड 2 और भूतनी का क्लैश देखना वाकई में मजेदार होगा.”
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक