दुर्ग- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज दुर्ग जिले में 100 बिस्तर के मातृ एवं शिशु अस्पताल का लोकार्पण किया. इस अवसर पर उन्होंने अस्पताल के सभी वार्डों का निरीक्षण किया एवं यहां स्थित सुविधाएं देखी. मुख्यमंत्री यहां चिकित्सकों एवं हेल्थ स्टाफ से भी मिले. उन्होंने अस्पताल की गतिविधियों संबंधी प्रेजेंटेशन भी देखा. प्रेजेंटेशन में अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं और इस साल किये गए विशेष कार्यों की जानकारी दी गई. साथ ही नवनिर्मित अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं की भी जानकारी दी.

मुख्यमंत्री ने इसकी प्रशंसा की और कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में सभी संभव सुविधाएं प्रदान की जाएंगी. उन्होंने कहा कि अस्पताल के आरंभ होने से माताओं को काफी सुविधा मिलेगी और पृथक यूनिट में इलाज हो सकेगा. जिला कलेक्टर दुर्ग अंकित आनंद ने पावर पाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से अस्पताल में उपलब्ध सुविधा संसाधनों एवं सेवाओं की जानकारी से अतिथियों को अवगत कराया.

उन्होंने कहा कि शासन स्वास्थ्य के क्षेत्र में हर संभव सुविधा नागरिकों को प्रदान करने का प्रयास करेगी. साथ ही इस क्षेत्र में अधोसंरचना भी मजबूत करेगी. इस मौके पर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू एवं विधायक अरुण वोरा, देवेंद्र यादव, अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित थे.