Punjab Loksabha Election 2024 : पंजाब में दमदार चुनावी मुकाबलों में से एक है पटियाला. यहां पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह और पटियाला राजघराने की महारानी परनीत कौर की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है. परनीत कौर इस बार चुनाव भाजपा की तरफ से लड़ रही हैं.

पहले सभी चुनाव उसने कांग्रेस की तरफ से लड़े हैं. कुछ दिन पहले उन्होंने भाजपा का दामन थाम लिया था. कोई समय था कि कैप्टन और परनीत कौर राजीव गांधी के परिवार के बहुत नजदीक थे.


खास करके उनके सोनिया गांधी के साथ बहुत अच्छे संबंध थे. पर कुछ साल पहले कैप्टन को सोनिया गांधी ने मुख्यमंत्री के पद से हटा दिया था और उसके बाद दोनों परिवारों के संबंधों में खटास आ गई थी और कैप्टन कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आ गए. लेकिन परनीत कौर, जोकि पटियाला से लोकसभा सांसद थी, ने कांग्रेस से इस्तीफा नहीं दिया था. पर, उनको पार्टी ने फरवरी 2023 में पार्टी की सदस्यता से सस्पेंड कर दिया.

परनीत कौर पहली बार 1999 में लोकसभा के लिए पटियाला से चुनी गई थी. उसके बाद वह 2004 और 2009 में भी विजयी रही थीं. लेकिन 2014 में वह चुनाव हार गई थीं. धर्मवीर गांधी के अलावा परनीत कौर का मुकाबला शिरोमणि अकाली दल के पूर्व विधायक एन. के. शर्मा और आम आदमी पार्टी के मौजूदा स्वास्थ्य मंत्री डा. बलबीर सिंह के साथ है. एन. के. शर्मा जीरकपुर के रहने वाले हैं और बाकी तीनों बड़े उम्मीदवार डा. बलबीर सिंह, डा. धर्मवीर गांधी और परनीत कौर पटियाला शहर के रहने वाले हैं.


धर्मवीर गांधी दिल की बीमारियों के डाक्टर है और बलबीर सिंह आंखों के सर्जन हैं. परनीत कौर पंजाब के प्रसिद्ध आईएएस अफसर स्वर्गीय ज्ञान सिंह काहलो की लड़की है और एन.के. शर्मा एक बड़े रिक्ल एस्टेट के कारोबारी और बड़े बिल्डर है. इसके अलावा कुछ और उम्मीदवार भी मैदान में हैं, लेकिन मुख्यमंत्री मुकाबला इन चार उम्मीदवारों में ही है. डा. बलबीर सिंह को आम आदमी पार्टी के कन्वीनर अरविंद केजरीवाल के नजदीकी समझा जाता है और एन. के. शर्मा को शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल के करीब माना जाता है.

इस समय परनीत कौर, धर्मवीर गांधी, बलबीर सिंह तथा एन. के. शर्मा खूब जोर-शोर से प्रचार में लगे हुए हैं. परनीत कौर के प्रत्चार में उनकी बेटी जयइंदर कौर बड़े जोर- शोर से सरगर्म है. बलबीर सिंह के लिए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान रोड-शो कर चुके हैं और इसके अलावा उनके पक्ष में चुनावी रैलियों को भी संबोधन कर चुके हैं. अगले दिनों में अरविंद केजरीवाल का भी पटियाला में आना संभव है.


2014: परनीत को हराकर धर्मवीर गांधी चढ़े थे संसद की सीढ़ियां


इस बार परनीत कौर का मुकाबला कांग्रेस के धर्मवीर गांधी से है. उन्होंने 2014 में आम आदमी पार्टी की टिकट पर पटियाला से लोकसभा का चुनाव लड़ा था और वह परनीत कौर को हराकर लोकसभा में बैठे थे. अब स्थिति बदल गई है. अब धर्मवीर गांधी कांग्रेस में हैं और इस पार्टी की तरफ से ही चुनाव लड़ रहे हैं, लेकिन परनीत कौर कांग्रेस छोड़कर भाजपा में चली गई. धर्मवीर गांधी से परनीत कौर ने अपनी हार का बदला 2019 में ले लिया था. इस बार कौन विजयी रहेगा, यह सवाल बड़ा दिलचस्प बना हुआ है.