मुंबई। कोरोना वायरस की वजह से बढ़ रही लॉकडाउन की अवधि के बीच रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बैंकों के साथ लोगों को भी राहत प्रदान की है. इसमें ऋण लोन के साथ वर्किंग कैपिटल लेने वालों को अदायगी में अगले तीन महीने याने अगस्त तक छूट दी है.
आरबीआई गवर्नर शशिकांत दास ने प्रेस कांफ्रेंस के जरिए लॉकडाउन 4 में बैंक द्वारा उठाए गए अतिरिक्त कदमों की जानकारी दी. इसमें वित्तीय वर्ष 2021 में नकारात्मक नजर आ रही विकास की रफ्तार के बीच बैंकों के लिए रेपो रेट को 40 बीपीएस कम करते हुए 4 प्रतिशत किया गया है, वहीं रिवर्स रेपो रेट को 3.35 प्रतिशत किया गया है.
इसके अलावा मुद्रास्फीति की दर 2020 के पहले छमाही में स्थित रहने के साथ दूसरे छमाही में कुछ सुधार होने की उम्मीद जताई गई है. इसके अलावा ईएमआई अदायगी को अगस्त महीने तक के लिए बढ़ा दिया गया है.