हेमंत शर्मा, रायपुर। महिला संबंधी अपराधों को रोकने रायपुर पुलिस ने एक नया प्लान बनाया है। “हर स्क्वॉड” नाम से पुलिस एक अलग महिला सेल बनाने जा रही है। इस स्क्वॉड में 10 से 12 महिला महिला कांस्टेबल की तैनाती रहेगी। इसकी कमांड एक लेडी अफसर के ही हाथ में रहेगी। छेड़छाड़ जैसे सूचनाओं पर स्क्वॉड तुरंत एक्शन लेगी। कंट्रोल रूम से स्क्वॉड सीधे कनेक्ट रहेगी। इनके द्वारा रोज पार्क, सार्वजनिक स्थानों में चेकिंग की जाएगी।
एसएसपी अजय यादव ने बताया कि ये हमारे कॉन्सपेट में है। इसे इस साल करना है, बेसिकली महिला सुरक्षा को लेकर प्लान लिया गया “हर स्क्वाड” के नाम पर बना रहे हैं। महिलाओं के लिए ऑलवेज विथ यू,ऑलवेज फ़ॉर यू इस टाइप का टैगलाइन हमने सोचा है। रायपुर में देखेंगे कि काफी सारे टूरिज्म स्पॉट डेवलप हुए हैं। शहर में भी काफी सारे ऐसे स्पॉट हैं जहां महिलाएं आ रही हैं। ऐसे में सेंस ऑफ सिक्योरिटी बढ़ाने के लिए और उसके साथ-साथ वहां महिलाओं को और जो पुरुष वर्ग भी हैं उनको संवेदनशील करने के हिसाब से पुलिस की महिला दस्ते की आवश्यकता महसूस हो रही है। उसको देखते हुए हम लोग कोशिश कर रहे है कि हर स्क्वाड के रूप में एक नया स्क्वाड बनाएं। जो सर्वसाधन से सुसज्जित हो। इसमे हमारी पुलिस की जितनी भी लडकिया रहेंगी उनके पास वाहन होना चाहिए और एक हमारे पास एक डेडिकेटेड नम्बर हो महिला हेल्पलाइन के लिए। किसी भी इमरजेंसी में महिला दस्ता रिस्पांड करे साथ ही 112 की जो पेट्रोलिंग जाती है वो भी जाये। दो तीन तरह से हमारी टीम पहुँचेगी। इससे महिलाओं को अच्छा लगेगा। इसलिए इसको इस साल करने का सोचा है। इसको हम कंट्रोल रूम से कनेक्ट रखेंगे। हम सोच रहे है कि महिला थाने को इसका नोडल बनाये। अभी इस पर वर्क चल रहा है। यह किसी लेडी अफसर के कमांड में रहेगी। इनका परपस न सिर्फ महिलाओं की सुरक्षा बल्कि संवेदनशीलता बढ़ाना और आत्मनिर्भता की दिशा में ट्रेनिंग देना है इससे भी कोलाब्रेट करेंगे। ये बेसेकली महिलाओं के प्रति छेड़छाड़ होता है उस पर क्विक रिस्पांस जरूरत होगी उस पर ध्यान रखा जाएगा। शुरू में 10 से 12 महिला की टीम रहेगी बाद में संख्या और बढ़ाया जाएगा। छेड़छाड़ जैसी घटनाओं पर यह स्क्वाड क्विक रिस्पांस करेगी।