रायपुर। गुजरात चुनाव को लेकर छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने कांग्रेस की जीत का दावा किया है. पुनिया ने कहा कि गुजरात में बड़ा उलटफेर हो सकता है. उन्होंने कहा दोपहर तक इंतजार कीजिए अभी तो शुरुआती रुझान आए हैं.
पुनिया ने 2013 के छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव के परिणाम का हवाला देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में दोपहर 1 बजे तक कांग्रेस पूर्ण बहुमत से आगे चल रही थी लेकिन दोपहर बाद बड़ा उलटफेर हुआ और पिछड़ने के बाद भाजपा ने बढ़त हासिल करते हुए जीत हासिल की. इसी तरह गुजरात में भी बड़ा उलटफेर होगा
आपको बता दें कि आज गुजरात और हिमाचल प्रदेश के चुनावी नतीजे आने शुरु हो गए हैं. गुजरात में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार किया था. गुजरात चुनाव में राहुल की सभाओं में बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ी थी. वहीं उन्हें पाटीदार नेता हार्दिक पटेल, दलित नेता जिग्नेश मेवाणी और अल्पेश ठाकोर का साथ मिला था.