सैफई । यूपी के 9 विधानसीटों में हुए उपचुनाव के नतीजे लगभग साफ हो गए हैं। 9 विधानसभा सीटो में से 7 सीटों पर भाजपा जीत गई है। वहीं सीसामऊ और करहल विधानसभा सीट में सपा को जीत मिली है। यूपी उपचुनाव के नतीजे को लेकर सपा सांसद डिंपल यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। डिंपल यादव ने नतीजे को लेकर कहा प्रदेश में कठिन परिस्थितियों में उपचुनाव हुए थे। उसके बावजूद समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उपचुनाव में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। मैं उन मतदाताओं को धन्यवाद देना चाहूंगी, जिन्होंने अपने मतों का प्रयोग किया।

यह भी पढे़ : Majhawan By-Election Result 2024: मझवां में हर राउंड में बदला खेल, अंत में बीजेपी ने मारी बाजी, सुचिस्मिता मौर्य ने सपा को दी शिकस्त

महाराष्ट्र के नतीजे हमारी सोच से विपरीत

सांसद डिंपल यादव ने महाराष्ट्र और झारखंड के चुनाव परिणाम को लेकर कहा महाराष्ट्र विधानसभा के नतीजे हमारी सोच से ठीक विपरीत आए। कहीं न कहीं इस बात पर विचार करने की जरूरत है कि इस तरह के नतीजे क्यों आए हैं। मैं उम्मीद करती हूं कि महाराष्ट्र में जो पार्टियां गठबंधन में हैं वो इस पर विचार करेंगी। बता दें कि महाराष्ट्र में महायुति 227 सीटों पर आगे है। वहीं महाविकास अघाड़ी 50 के नीचे सिमटती दिख रही है, अन्य 13 सीटों पर आगे है।

यह भी पढे़ : Katehri Bypoll Result 2024 : खत्म हुआ तीन दशक का सूखा, कटेहरी में खिला कमल, साइकिल की निकल गई हवा

सीएम योगी ने भी दी प्रतिक्रिया

डिंपल यादव के अलावा सीएम योगी ने उपचुनाव परिणाम को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी। सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा उपचुनावों में भाजपा-एनडीए को मिली जीत को लेकर पीएम मोदी को बधाई दी। सीएम ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा “उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनावों में भाजपा-NDA की जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सफल नेतृत्व और मार्गदर्शन में जनता की अटूट आस्था का प्रमाण है। यह जीत डबल इंजन सरकार की सुरक्षा, सुशासन और जनकल्याणकारी नीतियों तथा समर्पित कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम का सफल है।

यह भी पढ़े : UP By-Election Result 2024 : यूपी उपचुनाव में भाजपा 7 सीट जीती, सीएम योगी आदित्यनाथ ने दी बधाई