कुंदन कुमार, पटना।बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने आज, 5 जनवरी 2026 को बिहार सेकेंडरी टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (STET) 2025 का परिणाम घोषित कर दिया है। अभ्यर्थी अपना रिजल्ट (Bihar STET Result 2025) आधिकारिक वेबसाइट bsebstet.org पर जाकर देख सकते हैं।
2 लाख 56 हजार 301 अभ्यर्थी सफल
STET 2025 में पेपर-1 के लिए 2 लाख 46 हजार 415 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए थे, जिसमें से 1 लाख 54 हजार 369 अभ्यर्थी सफल हुए। पेपर-1 का परिणाम 62 प्रतिशत रहा। वहीं, पेपर-2 के लिए 1 लाख 95 हजार अभ्यर्थी सम्मिलित हुए थे, जिसमें से 1 लाख 2 हजार 156 अभ्यर्थी सफल हुए। पेपर-2 का परिणाम 52 प्रतिशत रहा। इस तरह दोनों पेपर के लिए कुल 4 लाख 42 हजार 214 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे, जिसमें से कुल 2 लाख 56 हजार 301 अभ्यर्थी सफल हुए।
ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
बिहार एसटीईटी रिजल्ट देखने के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट bsebstet.org पर जाना होगा। परिणाम आने के बाद आपको यहां रिजल्ट से संबंधित लिंक मिलेगा। जहां आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की डिटेल्स भरनी होंगी। सबमिट करते ही आपके सामने स्कोरकार्ड देखने का विकल्प मिल जाएगा।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


