लुधियाना के पंजाबी भवन में दी रेवेन्यू पटवार यूनियन सूबा कमेटी की बैठक हुई। जिसकी अगुआई हरवीर सिंह ढींडसा ने की।
बैठक में फैसला लिया गया कि 19 अगस्त को संगरूर स्थित मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के आवास का घेराव किया जाएगा। वहीं आज से पंजाब में नेशनल हाईवे का काम बंद किया गया है।
हरवीर सिंह ने कहा कि पटवारियों की 1090 की भर्ती करने के समय वादा किया था कि ट्रेनिंग डेढ़ साल से घटाकर 1 साल कर दी गई है। यह भी वादा किया गया था ट्रेनिंग के समय 5 हजार रुपए देने की जगह पूरी सैलरी दी जाएगाी। लेकिन अभी तक यह पूरा नहीं हुआ।
जो नए नए पटवारी भर्ती हुए है, उनकी स्कूल की ट्रेनिंग 9 महीने की पूरी हो चुकी है। सरकार से मांग करते है कि जल्द उनकी परीक्षा की तारीख का ऐलान किया जाए। उनकी ट्रेनिंग को सर्विस का पार्ट माना जाए। इस ट्रेनिंग का जो मुख्यमंत्री मान ने ऐलान किया था उसका नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि अदालत का वेरवा देकर इस मामले को लटकाया जा रहा है। 15 मई 2015 के पत्र में सरकार हार चुकी है। सरकार मांगों को अनदेखा करते हुए ड्रामेबाजी कर रही है। 14 अगस्त तक सभी विधायकों और सांसदों को मांग पत्र दिए जा रहे हैं। उनकी समस्या का हल किया जाए। बेरोजगारी बढ़ चुकी है। सरकारी नौकरी से लोग दूर भाग रहे है। युवाओं का शोषण किया जा रहा है। पुरानी पेंशन को बहाल नहीं किया जा रहा।
- ‘सरकार की है 11 हजार हेक्टेयर जमीन’… वक्फ संशोधन अधिनियम को लेकर JPC की बैठक में योगी सरकार का बड़ा दावा
- दिल्ली के चुनावी वादों में महिलाओं पर मेहरबानी लेकिन टिकट बंटवारे में पिछड़े: किसी ने नहीं दी तवज्जों ? जानें किस पार्टी ने कितनी महिलाओं को दिया टिकट
- Gupt Navratri: कब से शुरू होंगी गुप्त नवरात्रि, इस नवरात्रि का किसे बेसब्री से इंतजार है…
- Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अलग होगी भारतीय टीम की जर्सी, PCB को लगी मिर्ची!
- महाकुंभ में शामिल होने के लिए प्रयागराज जा सकते हैं तेजस्वी यादव, योगी ने लालू परिवार को भेजा था निमंत्रण