फिल्म आरआरआर (RRR) ने पूरी दुनिया में सुर्खियां बटोरी. इसके पीछे स्क्रीन में नजर आने वाली राम चरण (Ram Charan) और जूनियर एनटीआर (Jr NTR) की जोड़ी है. दोनों की जोड़ी को फैंस ने बेहद पसंद किया. ऑफ स्क्रीन भी अगर बात करें तो वह बहुत अच्छे दोस्त थे, लेकिन अब ऑस्कर के बाद से दोनों के रिश्तों में खटास आती नजर आती है. इनके रिश्ते पहले जैसे नहीं रहे यही कारण है कि जूनियर एनटीआर ने राम चरण से दूरी बना ली है. जूनियर एनटीआर ना ही अब रामचरण से मुलाकात करते हैं और ना ही उनके बर्थडे पार्टी (Birthday Party) में शामिल हुए, इस पार्टी के बाद कंफर्म हो गया है कि दोनों के बीच बड़ी गंभीर बात हो गई है.

दोनों एक्टर के बीच खटास को लेकर कई बातें सामने आ रही हैं. कहा जा रहा है की इसके बीच मनमोटव का कारण रामचरण को अधिक महत्व दिया जाना है. यह बात अब महसूस की गई मेरा ऑस्कर के लिए पूरी फिल्म की टीम विदेश में केम्पेनिग में लगी हुई थी. उस समय से ही जूनियर और रामचरण काफी दूर-दूर नजर आ रहे थे. उन्होंने सोशल मीडिया में भी दूरी बना ली है अब यह बात दुनिया से नहीं छिप रहा है.

दावा किया जाता है कि ऑस्कर अवॉर्ड (Oscar Award) कैंपेन में एसएस राजामौली (SS Rajamouli) ने राम चरण को ज्यादा तवज्जो दी और जूनियर एनटीआर को साइडलाइन कर दिया. हर जगह सिर्फ और सिर्फ राम चरण और उनके किरदार की ही तारीफ हो रही थी. इस वजह से जूनियर एनटीआर नाराज हो गए और ये नाराजगी इतनी बढ़ गई कि दोनों ने ऑस्कर में ‘नाटू नाटू’ पर साथ में परफॉर्म भी नहीं किया.

हालांकि, इन दावों में कितनी सच्चाई है, ये कहना मुश्किल है. लेकिन 27 मार्च को राम चरण के बर्थडे पार्टी में भी उन्हें ना देखकर ये यकीन होने लगा है कि दोनों के बीच पहले जैसा रिश्ता नहीं रहा.

ये भी पढ़ें –