टीकमगढ़. जिले के पृथ्वीपुर ब्लॉक में एक अधेड़ के फांसी लगाने की घटना के बाद तनाव की स्थिति बन गई. गुस्साए लोगों ने एक सब इंस्पेक्टर को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. गुस्साए लोगों ने इस दौरान कुछ घरों में आग लगा दी. भीड़ को तीतर-बितर करने के लिए फिर पुलिस ने लाठियां भांजी और अश्रु गैस के गोले छोड़े. पृथ्वीपुर में धारा 144 लगा दी गई है.

दरअसल, अधेड़ को फंदे पर लटका देख परिजन हत्या की आशंका जाहिर कर एक धर्म विशेष के व्यक्ति को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे. लेकिन पुलिस जांच करने की बात कह रही थी. इस मामले ने इतना तूल पकड़ लिया कि गुस्साए लोग दंगाई बन गए और मौके पर पहुंचे सब इंस्पेक्टर कोल की पिटाई शुरू कर दी. कोल जान बचाकर भागे तो भीड़ ने फिर उन्हें दौड़ा-दौड़ा कर पीटना शुरू कर दिया. इसके बाद भीड़ ने आरोपी के घर मे आग लगा दी. भीड़ ने मृतक के शव को फब्बारे तिराहे पर रखकर चक्काजाम भी कर दिया. पुलिस पर लोगों पथराव भी किया. जवाब में पुलिस ने अश्रु  गैस के गोले छोड़े.

पृथ्वीपुर में हालात बिगड़ते देख टीकमगढ़ कलेक्टर अभीजीत अग्रवाल और टीकमगढ़ एस.पी कुमार प्रतीक भारी पुलिस बल लेकर मौके पर पहुंच गए. बताया जा रहा है कि मृतक  की बेटी ने कुछ समय पूर्व आरोपी के बेटे से कोर्ट मैरिज शादी की है. इसी को लेकर दोनों समुदाय के परिवारों में तनाव बना हुआ था.

देखिए वीडियो…

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=-HbiKaBi8A4[/embedyt]