कुंदन कुमार/पटना: राजधानी पटना के गंगा नदी किनारे बनने वाले दीदारगंज से दीघा जाने वाले जेपी गंगा पथ जिसकी लंबाई 20.5 किलोमीटर है. वह पूरी तरह से बनकर तैयार हो गया है. आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 11:00 बजे वहां जाकर जेपी गंगा पथ का उद्घाटन करेंगे. 

यातायात होगा सुगम 

गंगा किनारे बनने वाले इस पथ को शुरू होने से गांधी मैदान और दीघा के बीच यातायात सुगम होगा. साथ ही लोग गांधी सेतु पर आसानी से पहुंच पाएंगे, लेकिन अभी दीघा से दीदारगंज जेपी गंगा पथ पर बड़े व्यावसायिक वाहन के परिचालन की अनुमति नहीं होगी. इस पर छोटे वाहन ही चलेगी. इससे शहर को जाम से निजात मिलेगी. इसके निर्माण में करीब 4100 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं.

ये भी पढ़ें- Bihar News: BPSC 70वीं मुख्य परीक्षा का एडमिट कार्ड 12 अप्रैल को होगा जारी, जानें परीक्षा का पूरा शेड्यूल