अनूप दुबे, कटनी। मध्य प्रदेश के कटनी में नए साल की शाम खुशियां मनाने का मौका था, लेकिन एक भीषण सड़क दुर्घटना ने सब कुछ मातम में बदल दिया। रीठी थाना क्षेत्र में हुए भीषण सड़क हादसे में एक ढाई साल की छोटी बच्ची समेत चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। 

READ MORE: जमीन विवाद में फायरिंग: महिला को लगी गोली, देवर का दावा- पति ने रची फंसाने की साजिश, जांच में जुटी पुलिस 

जानकारी के मुताबिक घटना रीठी-रैपुरा मार्ग पर बड़गांव के आगे हीरापुर गांव के पास शाम करीब सात बजे हुई। एक मोटरसाइकिल और पिकअप वाहन की आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत में मोटरसाइकिल सवार सभी चार लोगों की मौत हो गई।

मृतकों की पहचान इस प्रकार है  

  • 32 वर्षीय अन्नू बसोर, उनके पिता कोमल बसोर के पुत्र, निवासी बगड़ौर (थाना रैपुरा, जिला पन्ना)  
  • ढाई वर्षीय कुमारी भारती, अन्नू बसोर की पुत्री  
  • 30 वर्षीय विनोद बसोर, रमेश बसोर के पुत्र, निवासी रैपुरा  
  • 32 वर्षीय प्रेमलाल बसोर, काशीराम बसोर के पुत्र, निवासी बघवार (थाना रैपुरा)

रीठी थाना प्रभारी मोहम्मद शाहिद खान ने बताया कि ये सभी वंशकार समाज के लोग थे। वे बरजी में किसी कार्यक्रम में शामिल होकर मोटरसाइकिल नंबर MP 35 MG 9536 से वापस लौट रहे थे। दूसरी ओर, पिकअप वाहन नंबर UP 70 PT 5556 टमाटर लोड करके रैपुरा से उत्तर प्रदेश जा रहा था। टक्कर इतनी तेज थी कि मोटरसाइकिल सवारों को बचने का मौका ही नहीं मिला।

READ MORE: 350 रुपए का लेन-देन बना काल: छिंदवाड़ा में ढाबा कर्मचारी की निर्मम हत्या, चाकू से किए ताबड़तोड़ वार

हादसे के बाद पिकअप चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। उसने रीठी बाइपास पर पिकअप को खेत में छोड़कर भागने की कोशिश की।  पुलिस ने स्टाफ और जेसीबी की मदद से पिकअप को खेत से निकालकर जब्त कर लिया है। चालक की तलाश जारी है।  

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H